MP board 12th Chemistry paper Solve 2022- कक्षा 12वीं रसायन विज्ञान वार्षिक पेपर सोल्यूशन देखें

MP board 12th Chemistry paper Solve 2022:- एमपी बोर्ड क्लास 12th केमिस्ट्री वार्षिक पेपर आज 28 फरवरी को आयोजित हो चुका है हमें उम्मीद है कि आप सभी छात्रों का पेपर अच्छा गया होगा लेकिन क्लास 12th केमिस्ट्री वार्षिक पेपर का Solution अगर आप गूगल पर सर्च कर रहे तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं क्योंकि छात्र पेपर देने के बाद उसका मिलान करते हैं कि कितने ऑब्जेक्टिव हम ने सही किया है और कितने हमसे गलत हुए हैं स्कोर चेक करने के लिए घर आकर पेपर को चेक करते हैं तो छात्रों इसलिए हम आपको क्लास 12 केमिस्ट्री वार्षिक पेपर का सलूशन बताने वाले हैं तो आप इस पोस्ट को पूरा ध्यान से अवश्य पढ़ें।

MP board 12th Chemistry paper Solve 2022- कक्षा 12वीं रसायन विज्ञान वार्षिक पेपर सोल्यूशन देखें
MP board 12th Chemistry paper Solve 2022- कक्षा 12वीं रसायन विज्ञान वार्षिक पेपर सोल्यूशन देखें

MP board 12th Chemistry paper Solve 2022- कक्षा 12वीं रसायन विज्ञान वार्षिक पेपर सोल्यूशन देखें

सही विकल्प चुनकर लिखिये

(i) शुष्क बर्फ है

(a) आयनिक

(b) आण्विक

(c)धात्विक

(d) सहसंयोजक

(ii) किस यौगिक में 8:8 समन्वयन संख्या पायी जाती है ?

(a)MgO

(b) Al2O3

(c) CsCI

(d) NaCl

(iii) रक्षी कोलाइड की तरह कार्य करने वाला सॉल है

(a) As283

(b) जिलेटिन

(c) Au

(d) Fe(OH)3

(iv) कैलोमल है

(a) Hga Ch

(b) HgCh

(c) Hg2Cl2 + Hg

(d) HgCl2+ Hg

(v) किस यौगिक में ऑक्सीजन +2 ऑक्सीकरण अवस्था प्रदर्शित करता है?

(a) H20

(b) Na2O

(c) OF2

(d) MgO

(vi) नायलॉन उदाहरण है।

(a)पॉलिएमाइड का

(b) पॉलिथीन का

(c) पॉलिएस्टर का

(d)पॉलिसैकेराइड का

(vii) निम्न में से कौन सा प्रशान्तक है?

(a) सेकोनल

(b) स्ट्रेप्टोमाइसिन

(c) मार्फीन

(d) पेरासिटामोल

2 रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिये :

(i) कुल ……….प्रकार के क्रिस्टल तंत्र होते हैं ।

(ii) अभिक्रिया की दर अभिकारक के सान्द्रण के…………….. होती है

(iii) स्कन्दन……..के विपरीत होता है ।

(iv) फ्लोरस्पार का सूत्र ……….. है ।

(v) सबसे अधिक इलेक्ट्रॉन बन्धुता………… तत्व की होती है ।

(vi) टेफ्लॉन………. का बहुलक है

(vii) फ्यूरासिन …………औषधि है ।

और आगे का सलूशन जल्द आने वाला है

 

Note- एमपी बोर्ड क्लास 12th केमिस्ट्री वार्षिक पेपर को लेकर यह पोस्ट आपको कैसी लगी कमेंट करके बता सकते हैं और इससे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

 

 

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here