MP board 9th Science varshik Paper 2023- कक्षा 9वी विज्ञान वार्षिक पेपर कैसा आएगा या Class 9 Science varshik Paper 2023 में कौन-कौन से प्रश्न पूछे जाएंगे आज आपको इस पोस्ट में विस्तार से बताने वाले हैं जिससे आप क्लास 9 विज्ञान वार्षिक पेपर में अच्छे अंक लेकर आ सके और पूरी तैयारी अच्छे से कर सकें क्योंकि क्लास 9th बोर्ड परीक्षा में सभी छात्र अच्छी परसेंट बनाना चाहते होंगे और मेरिट लिस्ट में अपना नाम जरूर देखना चाहते होंगे इसलिए हम आपकी तैयारी को ध्यान में रखते हुए क्लास 9 विज्ञान वार्षिक पेपर के लिए जो प्रश्न आपको बताने वाले हैं उन सभी को अच्छे से जल्दी रट लीजिए।
छात्रों हमने पिछले वर्ष की परीक्षाओं में भी छात्रों को जो प्रश्न बताए थे उनमें से कई सारे प्रश्न पूछे गए थे इसलिए आप भी क्लास 9th विज्ञान वार्षिक पेपर देने से पहले आज और अभी यह सभी प्रश्नों को रख लीजिए।
(1) निम्न में से कौन-सा ऊर्ध्वपातज पदार्थ नहीं है-
(a) आयोडीन, (b) कपूर,
(c) अमोनियम क्लोराइड, (d) नमक ।
उत्तर-(d) नमक ।
(2) द्रव धातु का नाम है-
(a) सोडियम, (b) पारा,
(c) आयोडीन, (d) चाँदी।
उत्तर-(b) पारा,
(3) तापमान का SI मात्रक है-
(a) केल्विन, (b) न्यूटन,
(c) पास्कल, (d) जूल।
उत्तर-(a) केल्विन,
(4) एक तत्त्व की परमाणु संख्या केन्द्रक में स्थित किसकी संख्या के बराबर होती है ?
(a) प्रोटॉन, (b) इलेक्ट्रॉन,
(c) दोनों को, (d) कोई नहीं।
उत्तर-(a) प्रोटॉन,
(5) चमगादड़ द्वारा उत्पन्न तरंग होती है-
(a) अवश्रव्य, (b) श्रव्य,
(c) पराध्वनि, (d) प्रतिध्वनि।
उत्तर-(c) पराध्वनि,
(6) शक्ति का SI मात्रक है-
(a) जूल, (b) वाट,
(c) मीटर (d) वोल्ट।
उत्तर-(b) वाट,
(7) किसी वस्तु के काम करने की क्षमता कहलाती है-
(a) ऊर्जा (b) कार्य,
(c) ऊष्मा, (d) शक्ति।
उत्तर-(a) ऊर्जा,
रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए-
(1) आयतन मापने का साधारण मात्रक………….है।
उत्तर-(1) लिटर,
(2) तापमान बढ़ाने पर कणों की गतिज ऊर्जा……है ।
उत्तर-(2) बढ़ती है,
(3) ठोसों की अपेक्षा द्रवों में विसरण की दर…होती है।
उत्तर-(3) अधिक,
(4) वायु में विद्यमान जलवाष्प की मात्रा को……कहते हैं।
उत्तर-(4) आर्द्रता,
(5) धातुएँ ताप एवं विद्युत की……….होती हैं।
उत्तर-(5) सुचालक,
(6) बर्फ, जल एवं वाष्प के…….गुण समान होते हैं।
उत्तर-(6) रासायनिक,
(7) निलम्बन कणों का व्यास………..मीटर होता है।
उत्तर-(7) 10-5
सही जोड़ी बनाइए-
(i) सोडियम (e) Na
(ii) कार्बन (f) C
(iii) आयन (g) Cl-1
(iv) लाइसोसोम (h) स्वघाती थैली
(v) केन्द्रकाभ (a) जीवाणु
(vi) माइटोकॉण्ड्रिया (b) कोशिका का ऊर्जाघर
(vii) बल (c) द्रव्यमान x त्वरण
(viii) दुग्ध की शुद्धता की जाँच (d) लैक्टोमीटर
क्लास 9th विज्ञान वार्षिक पेपर 2023 कैसा आएगा
छात्रों एमपी बोर्ड क्लास 9TH विज्ञान का वार्षिक पेपर में कितने ऑब्जेक्टिव प्रश्न आने वाले हैं और कितने सब्जेक्ट प्रश्न आने वाले हैं यह माध्यमिक शिक्षा मंडल ने निर्धारित कर दिया है अगर आपको इसके बारे में जानकारी नहीं है तो आप क्लास 9TH विज्ञान वार्षिक पेपर देने से पहले आप यहां से चेक कर सकते हैं क्योंकि पेपर का पैटर्न समझना बहुत जरूरी है तभी हम अच्छे से तैयारी कर सकते हैं कक्षा नवी बोर्ड परीक्षा में अच्छी परसेंटेज बना सकते हैं।
प्रश्न पत्र निर्माण हेतु विशेष निर्देश :
40 प्रतिशत वस्तुनिष्ठ प्रश्न, 40 प्रतिशत विषयपरक प्रश्न 20 प्रतिशत विश्लेषणात्मक प्रश्न होंगे।
(1) प्रश्न क्रमांक 1 से 4 तक 30 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे। सही विकल्प, रिक्त स्थान, सही जोड़ी, एक वाक्य में उत्तर सम्बन्धी प्रश्न होंगे रिक्त स्थान एवं एक वाक्य में उत्तर के लिए 7-7 अंक तथा सही विकल्प तथा सही जोड़ी के लिए 8-8 अंक निर्धारित है।
(2) वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को छोड़कर अन्य सभी प्रश्नों में आन्तरिक विकल्प का प्रावधान होगा। यह विकल्प समान इकाई/ उप इकाई से तथा समान कठिनाई स्तर वाले होंगे। इन प्रश्नों की उत्तर सीमा निम्नानुसार होगी-
अति लघु उत्तरीय प्रश्न 02 अंक शब्द सीमा
अधिकतम 30 शब्द
लघु उत्तरीय प्रश्न 03 अंक शब्द सोमा अधिकतम 75 शब्द
दीर्घ/ विश्लेषणात्मक प्रश्न 04 अंक शब्द सीमा अधिकतम 120 शब्द
(3) कठिनाई स्तर – 40 प्रतिशत सरल प्रश्न, 45 प्रतिशत सामान्य प्रश्न, 15 प्रतिशत कठिन प्रश्न ।
9th vigyan paper pattern
Science reduce syllabus Class 9th 2023
MP Board में क्लास 9th विज्ञान वार्षिक परीक्षा 2023 के लिए कुछ पाठ्यक्रम को कम किया है इसलिए आपको यह पाठ्यक्रम या यह टॉपिक्स आपको नहीं पढ़ना है जो आप नीचे देख सकते हैं।
यह सभी पढ़े-
MP Board कक्षा 9वीं हिंदी वार्षिक पेपर 2023
MP Board कक्षा 9वीं अंग्रेजी वार्षिक पेपर 2023
MP Board कक्षा 9वीं विज्ञान वार्षिक पेपर 2023
MP Board कक्षा 9वीं सामाजिक विज्ञान वार्षिक पेपर 2023
MP Board कक्षा 9वीं संस्कृत वार्षिक पेपर 2023
MP Board कक्षा 9वीं गणित वार्षिक पेपर 2023
कक्षा 9वीं विज्ञान उत्तर पुस्तिका कैसे लिखें
Class 9th Science varshik Paper उत्तर पुस्तिका लिखते समय आपको विशेष ध्यान देना है क्योंकि सबसे पहले तो आपको अपना फ्रंट पेज पर देना है कॉपी का जो अति महत्वपूर्ण है इसके बाद में आपको क्लास 9TH विज्ञान क्वेश्चन पेपर को ध्यान से पढ़ लेना है एक बार पूरा इसके बाद में आपको जो प्रश्न अच्छे से आ रहे हैं आपको उन को हल करना है सबसे पहले अगर आपको शुरू से ही क्वेश्चन आ रहे हैं जो आपको याद है तो और अच्छी बात है आप क्रमबद्ध तरीके से सभी प्रश्नों को हल कर सकते हैं लेकिन अगर आपको शुरू की कुछ प्रश्न याद नहीं है तो आप कॉपी में कटाकुटी ना करें आप उन प्रश्नों को सर्वप्रथम हल करें जो आपको अच्छे आ रहे हैं और जो प्रश्न आपको कम आ रहे हैं और वे प्रश्न को आप लास्ट में हल कर सकते हैं।
उत्तर पुस्तिका में जब भी आप आंसर लिखे तो स्पष्ट शब्दों में लिखें जिससे चेक करने वाला आसानी से पढ़ सके तभी आपको पूरे नंबर मिलेंगे।
उत्तर पुस्तिका में उत्तर लिखते समय समय का मैनेजमेंट करते चलें जैसे आप 3 घंटे में पूरा पेपर हल कर सके और कोई प्रश्न आपसे रह ना जाए।
Note:- छात्रों 9th Science varshik Paper 2023 कि इस पोस्ट में हमने जो प्रश्न आपको बताया है वह महत्वपूर्ण प्रश्न है सिर्फ आपको उन पर ही निर्भर नहीं रहना है अपनी तरफ से भी पूरी तैयारी करना है।