MP board कक्षा 9वी हिंदी त्रैमासिक पेपर 13 सितंबर 2023 को ऐसा आएगा

Class 9th Hindi trimasik paper 2023- अगर आप कक्षा 9वी हिंदी त्रैमासिक पेपर गूगल पर सर्च कर कर कर थक गए हैं तो परेशान ना हो क्योंकि हम आपके लिए कक्षा 9वी हिंदी त्रैमासिक क्वेश्चन पेपर PDF और कक्षा 9वी हिंदी त्रैमासिक पेपर का सोल्यूशन लेकर आए हैं अगर आपकी कक्षा नवी में पढ़ते हैं और त्रैमासिक परीक्षा में शामिल होने वाले तो यह पोस्ट आपके लिए अति महत्वपूर्ण होने वाली है तो आप पूरी पोस्ट ध्यान से पढ़े

कक्षा नवी हिंदी त्रैमासिक पेपर के लिए कुछ प्रश्न हम आपके लिए लेकर आए इन सभी प्रश्नों को याद कर ले।

MP board कक्षा 9वी हिंदी त्रैमासिक पेपर 2023 (Class 9th Hindi trimasik paper 2023)

प्र.6. पति-पत्नी ने मेहमानों के लिए भोजन में कौन-कौन सी चीजे बनायी है ?

अथवा

जल के भीतर से वृद्ध मछली ने सभी जीन जंतुओं से क्या कहा है ?

प्र. 7. अंतरिक्ष यात्री कौन होते है ?

अथवा

‘डायरी थका हुआ हूँ ? अब बातें नहीं कर सकता। शुभ रात्रि।’ यह वाक्य लेखक ने कब व कहा क्यों कहां ?

प्र. 8. बरसात के मौसम में क्या-क्या होता है ?

अथवा

पर्यायवाची शब्द की परिभाषा उदारण सहित लिखिए ? प्र.9. पटवारी भी अपनी नौकरी छोड़कर नमक का दारोगा क्यों बनना चाहते थे ?

अथवा

विलोम शब्द की परिभाषा उदाहरण सहित लिखिए ? प्र.10. कांजीहौस में पशुओं की हाजिरी क्यों ली जाती थी ?

अथवा मासिक वेतन को पूर्णमासी का चाँद क्यों कहा गयी है।

प्र. 1. ओहदा, निगाह, पीर का मजार, आमदनी शब्दों के अर्थ लिखिए।

अथवा

डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम को अपने पिताजी से विरासत में कौन-कौन से गुण मिलें ?

प्र.12. पं. जसराज की शिक्षा के बारे में लिखिए ?

अथवा

सतपुड़ा के घने जंगल कैसे हैं ? प्र. 13. हेलेन केलर का जन्म कब और कहाँ हुआ था ?

अथवा

कण्ठ से उच्चरित होने वाले वर्ण लिखिए।

प्र.14. ‘भ्रम’ व ‘ड्रम शब्दों को विच्छेद करके लिखिए।

अथवा बचपन की किस घटना ने हेलेन केलर को दृष्टिहीन व बधिर बना दिया।

प्र.15. पं. जसराज की संगीत शिक्षा की शुरूआत किस आयु से हुई थी ?


नए शिक्षक ने डॉ. ए.प

ी.जे. अब्दुल कलाम को बचपन में पीछे की बैंच पर क्यों बिठा दिया था

लिखे प्रश्नों के उत्तर 50 से 75 शब्दों में लिखिए-

नीचे प्र. 16. छोटी बच्ची को बैलों के प्रति प्रेम उमड़ आया।

‘मेहमान, थाली, पत्नी इन संज्ञा शब्दों का वाक्यों में प्रयोग कीजिए ?

प्र. 17. निम्नलिखित शब्दों मे से विशेषण को छाँटकर लिखिए- “जहरीला सॉप, गर्म-गर्म रोटी, खास मेहमान’

अथवा

‘सूरज का ब्याह कविता की प्रथम दो पंक्तियाँ लिखिए ?

प्र.18. निम्नलिखित शब्दों का वाक्यों में प्रयोग कीजिए – (कोई तीन) हस्त, स्वप्न, मृतिका, चन्द्र, शाक, पाँत

अथवा

पापड़ खाने के लिए मेहमान ने कौन सी जुगत लगाई ?

प्र. 19. निम्नलिखित मुहावरों का अर्थ लिखिकर वाक्यों में प्रयोग कीजिए ?

i. आँखों में धूल झौंकना

अथवा

॥. अपना उल्लू सीधा करना ।

दिए गए विराम चिन्हह्नों का प्रयोग कर वाक्य लिखिए- विराम चिन्हह्न – ? !,

नीचे दिए गए शब्दों के उत्तर 75 से 120 शब्दो में लिखिए ।

प्र. 20. निम्नलिखित शब्दों का उपयोग करते हुए एक कहानी लिखिए-

अंक – 4

कार्की, हलवा, व्यंजन, बूढ़ी, कचौरी, मेहमान, गाँव, शादी, (छात्र अन्य शब्दों का भी उपयोग कर सकते हैं)

अथवा

‘नमक का दारोगा कहानी का सारांश अपने शब्दों में लिखिए ।

प्र. 21. निम्नलिखित अपठित गद्यांश को पढ़कर नीचे लिखे प्रश्नों के उत्तर लिखिए-

अंक-4

स्वतन्त्र भारत में दुर्गा भाभी को उपेक्षा तथा आदर दोनों प्राप्त हुए। सरकार ने उन्हें पैसों से तोलना चाहा। अनेकों वर्ष पूर्व पंजाब में उनके सम्मान में आयोजित एक समारोह में तत्कालीन मुख्यमंत्री दरबार

सिंह ने उन्हें 51 हजार रूपये भेंट किए। भाभी ने वे रूपये उन्हें वहीं वापस कर दिए। उन्होनें कहा “जब हम आजादी के लिए संघर्ष कर रहे थे, उस समय किसी व्यक्तिगत लाभ अथवा उपलब्धि की अपेक्षा नहीं

थी। केवल देश की स्वतंत्रता ही हमारा उद्देश्य था ।

i. स्वतंत्र भारत में दुर्गा भाभी को क्या-क्या प्राप्त हुए ?

. उन्हें 51 हजार रूपये किसने भेंट किए ?

iii. उनका मुख्य उद्देश्य क्या था ?

iv. “स्वतन्त्र’ शब्द का विलोम शब्द क्या है ?

प्र.22. अपने प्राचार्य महोदय को तीन दिन के अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र लिखिए ।

अंक-4

अथवा अपने मित्र को जन्मदिन की बधाई देते हुए पत्र लिखिए।

प्र. 23. निम्नलिखित विषयों में से किसी एक विषय पर रूपरेखा सहित निबंध लिखिए-

. पानी का महत्व

ii. पर्यावरण-प्रश्षण

iii. विद्यार्थी और अनुशासन

iv. जीवन मैं खेलों का महत्व

V. हमारे राष्ट्रीय पर्व


विमर्श पोर्टल प्रश्न बैंक 2024 कक्षा 10 {Solution}

MP board त्रैमासिक परीक्षा 2023 के लिए आवश्यक निर्देश जारी

Note:- छात्रों अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो अपने दोस्तों को जरुर शेयर करें और इसके अलावा अपनी तरफ से पूरी तैयारी करके जाए। यह मात्र प्रीवियस क्वेश्चन पेपर के प्रश्न है।

3.1/5 - (10 votes)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here