MP board pariksha 2022:- माध्यमिक शिक्षा मंडल क्लास 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाएं चल रही है और छात्रों में बोर्ड परीक्षा की तैयारी प्रश्न बैंक से की थी लेकिन छात्रों को इस बार प्रश्न बैंक ने धोखा दे दिया क्योंकि सभी छात्रों की उम्मीद प्रश्न बैंक पर टिकी हुई थी प्रश्न बैंक में से पढ़कर अच्छे नंबर के साथ पास हो जाएंगे और स्कूलों में प्रश्न बैंक में से ही तैयारी करवाई गई थी लेकिन प्रश्न बैंक से बहुत ही कम प्रश्न पूछे जा रहे हैं इससे सभी छात्र प्रश्न बैंक को लेकर निराश हैं

MP board pariksha 2022: प्रश्न बैंक से बोर्ड परीक्षा कितना आ रहा है।
कोरोनावायरस के कारण सत्र 2021-22 की बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा क्लास 9th से लेकर 12 तक की सभी प्रश्न बैंक जारी की थी जिससे सभी छात्र वार्षिक परीक्षाओं की तैयारी कर सकें। और छात्रों ने भी सबसे अधिक ध्यान प्रश्न बैंक पर ही दिया था और स्कूलों में भी छात्रों को प्रश्न बैंक से ही पढ़ाया गया है
लेकिन अभी तक जो 10th और 12th बोर्ड परीक्षा के पेपर लिए गए हैं उनमें प्रश्न बैंक से बहुत ही कम प्रश्न पूछे जा रहे हैं जिससे सभी छात्रों में निराशा बनी हुई है छात्रों ने प्रश्न बैंक से बड़ी उम्मीद लगाई थी और प्रत्येक पेपर में प्रश्न बैंक से तैयारी करके गए थे जब पेपर देखा तो क्वेश्चन बैंक में से बहुत ही कम प्रश्न पूछे गए हैं अभी तक अब आगे देखते हैं जो पेपर आने वाले समय में होने वाले हैं उन पेपरों मैं भी प्रश्न बैंक से इतने ही प्रश्न आएंगे या फिर अधिक प्रश्न पूछे जा सकते हैं।
प्रश्न बैंक को लेकर हमने पहले बताया था
प्रश्न बैंक से कैसे तैयारी करें या कितने प्रश्न प्रश्न बैंक में से पूछे जाएंगे इसको लेकर हमने पहले ही जानकारी दी थी कि जो आपकी प्रश्न बैंक जारी की गई है लोक शिक्षण संचनालय द्वारा उन प्रश्न बैंक को आप विशेष तौर पर याद करें, लेकिन उन पर निर्भर ना रहें। जो आपका पूरा syllabus है उसमें से कम किया गया पाठ्यक्रम छोड़कर सभी पर आपको ध्यान देना है अपने सभी Syllabus की तैयारी करना होगा तभी जाकर आप अच्छे नंबर लेकर आ पाएंगे।
Note- प्रश्न बैंक को लेकर आप क्या कहना चाहेंगे इसको लेकर अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें और इससे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।