Wednesday, July 24, 2024
Homecareer options10th के बाद क्या करें ? - Best Stream after 10th

10th के बाद क्या करें ? – Best Stream after 10th

10th ke baad kya kare – क्लास 10th पास करने के बाद में हर स्टूडेंट सोचता है की क्लास 10th पास करने के बाद में क्या करें क्योंकि उसके सामने कई सारे options या रास्ते खुल जाते हैं जब वह 10th क्लास पास कर लेता है लेकिन उसको कुछ समझ नहीं आता है कि 10th क्लास पास करने के बाद में 11th क्लास में कौन सा सब्जेक्ट बेस्ट है या कौन सा Best Stream रहने वाला है और किस सरिता या सब्जेक्ट के साथ हमें आगे पढ़ाई अपनी जारी रखना चाहिए तो इसकी विस्तार से जानकारी हम इस लेख में बताने वाले हैं तो पूरी पोस्ट को ध्यान से अवश्य पढ़ें।

दोस्तों प्रत्येक विद्यार्थी का सपना कुछ ना कुछ बनने का होता है इसलिए सबसे पहले तो हमें खुद से यह डिसाइड करना है हमें आगे अपनी लाइफ में अपने career में क्या बना है और हमारे पढ़ाई करने का उद्देश्य क्या है यह क्या बनने के लिए हम पढ़ाई कर रहे हैं तभी हम क्लास 10th के पास सही स्कीम का चुनाव कर पाएंगे और सही सब्जेक्ट के साथ आगे बढ़ पाएंगे तो चलिए हम विस्तार से थोड़ा सा समझ लेते हैं।

10th पास करने के बाद क्या करें

कक्षा दसवीं तक हम पढ़ाई अपनी नॉलेज और अपने ज्ञान के लिए पढ़ाई करते हैं लेकिन जब आप 10th क्लास पास कर लेते हैं इसके बाद में आपको अपनी पढ़ाई करियर की दिशा में मोड़ना पड़ता है आपको जिस लाइन में या जी फील्ड में अपना कैरियर बनाना है इस फील्ड में आपको चलना पड़ता है अगर हम आसान भाषा में कहें तो जैसे अगर हमें डॉक्टर बनना है तब हम कक्षा दसवीं के बाद से science stream के pcb सब्जेक्ट के साथ अपनी पढ़ाई को जारी रखेंगे इसलिए हर विद्यार्थी का सपना अलग-अलग होता है और प्रत्येक विद्यार्थी अपनी करियर लाइफ में कुछ अलग करना चाहता है इसलिए हम यहां पर जाने वाले हैं क्लास 10th के बाद कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं, क्लास 10th के बाद कौन सा सब्जेक्ट ले, क्लास 11th का बेस्ट सब्जेक्ट कौन सा रहेगा इन सभी टॉपिक पर हम बात करने वाले हैं तो चलिए जान लेते हैं।

10th क्लास के बाद कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं ?

छात्रों जब हम क्लास 10th पास करने के बाद में क्लास 11th में आते हैं तब हमें 11th क्लास में कौन-कौन से सब्जेक्ट देखने को मिलते हैं जो निम्न प्रकार हैं –

Arts

Science

Commerce

यह तीन stream आपको क्लास 10th पास करने के बाद में देखने को मिलती हैं और इसके अलावा भी कई सारे प्रोफेशनल कोर्स भी कराए जाते हैं क्लास 10th के बाद में लेकिन अधिकतर विद्यार्थी इन तीनों stream के साथ अपनी पढ़ाई जारी रखते हैं लेकिन आपको किस फील्ड में कैरियर बनाना है उस हिसाब से stream का चुनाव करें

10th के बाद कौन सा subject ले 

क्लास 10th पास करने के बाद में कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए या क्लास 11th में किस stream से अपनी पढ़ाई जारी रखना चाहिए यह प्रश्न हर एक विद्यार्थी का होता है छात्रों सभी स्ट्रीम अपनी-अपनी जगह पर सही है लेकिन सबसे पहले छात्रों को खुद से डिसाइड करना चाहिए कि उसे अपनी लाइफ में क्या बना है क्योंकि यह stream आपको आपकी मंजिल तक ले जाने का कार्य करती हैं जैसे अगर आप एक इंजीनियर बनना चाहते हैं तब आप Science stream pcm से अपनी पढ़ाई जारी रख सकते हैं और अगर आप एक डॉक्टर बनना चाहते हैं तो इसके लिए भी आप Science stream pcb सब्जेक्ट के साथ अपनी पढ़ाई को जारी रख सकते हैं। अगर आप Ca , अकाउंटेंट फाइनेंस वाली लाइन में जाना चाहते हैं तब आप Commerce stream के साथ अपनी पढ़ाई को आगे जारी रख सकते हैं। और अगर आप वकील, बनना चाहते हैं तब आप आर्ट्स स्ट्रीम से अपनी पढ़ाई जारी रख सकते हैं।

और छात्रों यह हमने सिर्फ उदाहरण के लिए आपको बताएं हैं बाकी यह तीनों stream से बहुत सारे Career options रहते हैं।

  • Arts
  • Commerce
  • Science

Arts के कुछ subject 

  • राजनीतिक विज्ञान
  • अर्थशास्त्र
  • इतिहास
  • भूगोल
  • समाजशास्त्र
  • मनोविज्ञान
  • अंग्रेजी
  • दर्शनशास्त्र 
  • म्यूजिक
  • लोक प्रशासन
  • ह्यूमन राइट्स एंड जेंडर स्टडीज़
  • होम साइंस
  • लॉ स्टडीज़
  • मास मीडिया स्टडीज
  • फिजिकल एजुकेशन
  • फैशन स्टडीज

Arts subject लेने के फायदे

  • कंपटीशन एग्जाम में हेल्प
  • दबाव कम रहता है
  • पढ़ाई का खर्च कम रहता है।

Commerce stream

Commerce Subject list

  • बिजनेस स्टडीज 
  • एकाउंटेंसी 
  • अर्थशास्त्र 
  • गणित 
  • अंग्रेज़ी 
  • इंफॉर्मेटिक्स प्रैक्टिस 
  • फिजिकल एजुकेशन 
  • एंटरप्रेन्योरशिप 
कॉमर्स सब्जेक्ट लेने के फायदे
  • Ca, CS, HR, MBA आदि करियर ऑप्शंस
  • फाइनेंशियल नॉलेज
  • शेयर मार्केट और इन्वेस्टमेंट नॉलेज

Science stream

  • Non medical
  • Medical

नॉन मेडिकल सब्जेक्ट

  • Physics
  • Chemistry
  • Math
  • English

मेडिकल सब्जेक्ट

  • Physics
  • Chemistry
  • Biology
  • English 

Science लेने के फायदे

  • इंजीनियर बन सकते हैं
  • डॉक्टर बन सकते हैं
  • वैज्ञानिक बन सकते हैं
  • साइंस स्टूडेंट बाद में आर्ट्स और कॉमर्स के सब्जेक्ट चुन सकते हैं लेकिन आर्ट्स और कॉमर्स स्टूडेंट साइंस सब्जेक्ट नहीं चुन सकते।

Best stream after 10th

क्लास 10th के बाद best stream कौन सी है यह प्रश्न अधिकतर छात्र हमसे पूछते हैं लेकिन हम प्रत्येक छात्र को सिर्फ एक ही जवाब देती है सभी stream best है और सभी stream आपके करियर को अलग-अलग दिशा में ले जाते हैं इसलिए सबसे पहले हमें यह डिसाइड करना चाहिए कि हमें किस फील्ड में अपना कैरियर बनाना है आपको क्या बना है उदाहरण के लिए जब आप सोच लेते हैं कि मुझे डॉक्टर बनना है तो फिर मैं यह सोचूंगा की डॉक्टर बनने के लिए मुझे किस stream / subject से पढ़ाई जारी रखना होगा और फिर मैं इस stream के साथ अपनी पढ़ाई को जारी रखेगा इस प्रकार से best stream को सेलेक्ट कर सकते हैं

एमपी बोर्ड कक्षा दसवीं रिजल्ट 2024 कब आएगा

छात्रों और जो सरकारी नौकरी के लिए कंपटीशन एग्जाम लिए जाते हैं या प्रतियोगिता परीक्षाएं कराई जाती है यह अलग-अलग stream के विद्यार्थियों के लिए अलग-अलग government job निकलती हैं और कुछ government job निकलती है जिसमें सभी स्ट्रीम के विद्यार्थी फॉर्म भर सकते हैं।

Note – छात्रों हमें उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी अगर आपको कोई डाउट है तो हमें कमेंट में कमेंट करके पूछ सकते हैं।

Keshav Khuariya
Keshav Khuariyahttp://examdeep.com
मेरा नाम Keshav है मैं पिछले 5 साल से ब्लॉगिंग कर रहा हूं । मैं examdeep.com वेबसाइट पर Exam, Result, Imp Study material, Board exam preparation, Education से संबंधित Article लिखता हूं। लाखों छात्र हमारी वेबसाइट को पसंद करते हैं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments