Friday, May 10, 2024
Home10th question bankClass 10th Math Question Bank Full Solution PDF 2022 -23 | कक्षा...

Class 10th Math Question Bank Full Solution PDF 2022 -23 | कक्षा दसवीं गणित प्रश्न बैंक संपूर्ण हल

Class 10th math question bank solution 2022-23 :- विमर्श पोर्टल पर जारी की गई कक्षा दसवीं गणित प्रश्न बैंक (10th Math Question Bank Full Solution) कब सॉल्यूशन अगर आप गूगल पर सर्च कर रहे हैं तो छात्रों आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं क्योंकि हम आपको इस पोस्ट में कक्षा दसवीं गणित प्रश्न बैंक के सभी ऑब्जेक्टिव प्रश्न और सवालों का हल (10th Math Question Bank Full Solution PDF) आपको उपलब्ध कराने वाले हैं 1.pdf के अंदर जिससे आप सत्र 2022 देश की परीक्षाओं की तैयारी कर सके और उत्तम अंक के साथ पास हो सके ।

क्योंकि अधिकतर विद्यार्थी प्रश्न बैंक से परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और सही भी है क्योंकि यह प्रश्न है कि स्कूल शिक्षा विभाग की अनुभवी शिक्षकों द्वारा तैयार की गई हैं तो उस से तैयारी करना आपके लिए बहुत फायदेमंद होगा इसलिए जो भी प्रश्न बैंक दोष पोर्टल पर जारी की गई है सभी उसने बैंक का सलूशन आपको हम बताएंगे इसलिए हमारी वेबसाइट पर बनी रहे।

Class 10th Math Question Bank Full Solution PDF 2022 -23 | कक्षा दसवीं गणित प्रश्न बैंक संपूर्ण हल

प्रश्न 1. निम्नलिखित प्रश्नों के सही विकल्प चुनिए(6 अंक) 1. 4,5,6,7 और 8 से विभाज्य सबसे छोटी संख्या है।

(37) 24

(ब) 120

(स) 168

(द) 840

  1. यदि द्विघात बहुपद x’ + (p+1) x + q के शून्यक -3 और

2 हैं, तो

(b)p=2, q=-6

(d)p=5, q=-1

(a)p=7q=1

(c)p= 0, q=-6

  1. k का वह मान जिसके लिए समीकरणों 6x-2y= 3 और kx – y = 2 के अपरिमित रूप से अनेक हल होंगे, निम्न हैं:

(a) कोई मान नहीं

(c) 3

(b)-3

(b) 2

4.k का वह मान, जिसके लिए 4×2 – 3kx + 9 = 0 के बराबर

मूल हैं, निम्न हैं:

(a) केवल 4

(b) 4 और 4

(c) केवल 4

(d) केवल 12

  1. एक समान्तर श्रेणी में, यदिa = 2.9, d = 0 और n = 200

है, तो है :

(a) 0

(b) 2.9

(c) 202.9

(d) 197.1

6. यदि बिंदु (x,y) बिंदुओं (2,1) और (1,-2) से समदूरस्थ है, तो

 

(a ) x + 3y = 0

(c) x + 2y = 0

(b) 3x + y = 0

(d) 2y + 3x = 0

उत्तर- 1)-d, 2)-c, 3) -a, 4)-b, 5)-b, 6)-a

क्लास 10th प्रश्न बैंक सॉल्यूशन

MP Board 10th prashn bank 2022 Solution PDF

Subject

PDF

Hindi

Solution

English

Solution

Sanskrat (संस्कृत)

Solution

Science (विज्ञान)

Solution

So.science (सामाजिक विज्ञान)

Solution

Mathematics

 (गणित)

Solution

  coming soon after 5 day

 

प्रश्न बैंक पढ़ने के फायदे

एमपी बोर्ड क्लास 10th के छात्रों के लिए प्रश्न बैंक विमर्श पोर्टल पर जारी की गई है यह प्रश्न बैंक अगर छात्र पढ़ते हैं या परीक्षाओं की तैयारी करते हैं तो उनके फेल होने के चांस बहुत कम हो जाएंगे और वह अच्छे नंबरों से पास हो पाएंगे अगर आप प्रश्न बैंक को अच्छे से पढ़ लेते हैं तो क्योंकि प्रश्न बैंक मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग के अनुभवी शिक्षकों द्वारा तैयार किया गया है और शिक्षकों कि कोशिश यही रही है कि अधिक से अधिक प्रश्न आपको सत्र 2022-23 की परीक्षाओं में देखने को मिले इसलिए आप सत्र 2022 23 की परीक्षाओं की तैयारी आप प्रश्न बैंक से अवश्य करें चाहे आप त्रैमासिक परीक्षा की तैयारी करें या फिर अर्धवार्षिक परीक्षा की तैयारी करें यह प्री बोर्ड परीक्षा की तैयारी करें या फिर वार्षिक परीक्षा की तैयारी करें सभी परीक्षा की तैयारियों में आपको प्रश्न बैंक पर विशेष ध्यान देना है अगर आप अच्छे नंबर लाना चाहते हैं तो।

  1. 10th Math Question Bank से विद्यार्थियों को ऐसे महत्वपूर्ण प्रश्नों का जिनके परीक्षा में पूछे जाने की संभावना अधिकतर होती है जिससे विद्यार्थी को महत्वपूर्ण Question के लिए एक सूची तैयार हो जाती हैं।
  2. 10th Math Question Bank की सहायता से अध्ययन में सुविधा होती है । Question Bank की मदद से पढ़ाई करने में बहुत आसानी होती है।
  3. 10th Math Question Bank की सहायता से परीक्षा के पैटर्न का पता चल जाता है।
  4. किस अध्याय से कितने और किस प्रकार के Question पूछे जाएंगे इसका ज्ञान हो जाता है।
  5. 10th Math Question Bankकी सहायता से आप कम से कम समय में अपनी तैयारी को बेहतर बना सकते हैं।
  6. 10th Math Question Bank की सहायता से आपको यह भी पता चल जाता है, कि कौन से Question परीक्षा में बार पूछे जाते है।

Keshav Khuariya
Keshav Khuariyahttp://examdeep.com
मेरा नाम Keshav है मैं पिछले 5 साल से ब्लॉगिंग कर रहा हूं । मैं examdeep.com वेबसाइट पर Exam, Result, Imp Study material, Board exam preparation, Education से संबंधित Article लिखता हूं। लाखों छात्र हमारी वेबसाइट को पसंद करते हैं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments