Thursday, July 25, 2024
Homemp boardMP board कक्षा 10वीं सामाजिक विज्ञान त्रैमासिक पेपर Viral 2023

MP board कक्षा 10वीं सामाजिक विज्ञान त्रैमासिक पेपर Viral 2023

MP board 10th samajik vigyan trimasik paper Viral 2023 :- हेलो प्यारे छात्रों आज हम इस लेख में तेजी से वायरल होने वाले कक्षा 10वीं सामाजिक विज्ञान त्रैमासिक वायरल पेपर के बारे में जानने वाले हैं एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं सामाजिक विज्ञान त्रैमासिक का पेपर 16 सितंबर 2023 को होने वाला है ऐसे में सोशल मीडिया पर क्लास 10th सामाजिक विज्ञान त्रैमासिक क्वेश्चन पेपर वायरल (10th samajik vigyan trimasik paper Viral) हो रहा है जिसको लेकर अधिकतर छात्र भ्रमित हो रहे हैं इसलिए हम यहां पर आज आपके लिए कक्षा दसवीं सामाजिक विज्ञान त्रैमासिक viral पेपर लेकर आए हैं और वायरल सामाजिक विज्ञान त्रैमासिक पेपर के सभी प्रश्न आपको बताने वाले हैं

इसके अलावा हम जानेंगे की क्लास 10th सामाजिक विज्ञान त्रैमासिक का वायरल पेपर real है या fake है यह सभी जानकारी हम इस लेख के माध्यम से जानने वाले हैं और इस वायरस क्लास 10 सामाजिक विज्ञान त्रैमासिक पेपर की PDF कैसे डाउनलोड करना है यह भी हम आपको बताने वाले हैं।

MP board 10th trimasik pariksha 2023-24 highlights

Board namemp board
Exam nametrimasik pariksha
year2023-24
paper modeoffline
official websitevimarsh.mp.gov.in /mpbse
Home pageclick hear

MP Board कक्षा 10वीं सामाजिक विज्ञान त्रैमासिक पेपर 2023 | Class 10 samajik vigyan trimasik paper

MP board क्लास 10th सामाजिक विज्ञान त्रैमासिक पेपर 2023 लोक शिक्षण संचनालय द्वारा जारी त्रैमासिक परीक्षा टाइम टेबल के अनुसार 16 सितंबर 2023 को सामाजिक विज्ञान त्रैमासिक का पेपर होने वाला है परीक्षा का समय प्रातः सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक का रहेगा और त्रैमासिक परीक्षा के आवश्यक दिशा निर्देश आपको ध्यान में रखना है और अधिक जानकारी के लिए आप त्रैमासिक परीक्षा का ऑफिशियल टाइम टेबल अवश्य देखें।

Time Table

कक्षा 10वीं सामाजिक विज्ञान वायरल त्रैमासिक पेपर के प्रश्न 2023

कक्षा 10वीं वायरस सामाजिक विज्ञान त्रैमासिक पेपर के प्रश्न क्रमांक 6 से 23 तक के सभी प्रश्न आपके यहां पर दिए गए हैं जो निम्न प्रकार है-

प्र.6 संसाधनों के अंधाधुंध उपयोग से उत्पन्न होने वाली दो समस्याएं लिखिए ।

अथवा

संसाधनों के संरक्षण के दो उपाय लिखिए।

प्र. 7 मृदा अपरदन के दो कारणों को लिखिए।

अथवा

जलोढ़ मृदा की दो विशेषताएं लिखिए।

प्र. 8 नवीकरणीय संसाधन से क्या आशय है? दो उदाहरण लिखिए।

अथवा

अनवीकरणीय संसाधन से क्या आशय है? दो उदाहरण लिखिए।


प्र.9 समाप्यता के आधार पर संसाधनों के प्रकार लिखिए।

अथवा

स्वामित्व के आधार पर संसाधनों के प्रकार लिखिए।

प्र.10 केनाल कॉलोनी किसे कहा जाता है?

अथवा

असंतुष्ट शब्द से क्या आशय हैं?

प्र.11 अमेरिका के मूल निवासियों के लिए कौन-सी बीमारी जानलेवा साबित हुई थी ?

अथवा

उन्नीसवीं सदी तक यूरोप में कौन सी समस्याएं आम थी ?


प्र. 12 श्रम प्रवाह से क्या आशय है?

अथवा

पूंजी प्रवाह से क्या आशय है?

प्र. 13 ‘आलू अकाल’ से क्या आशय है?


अथवा

व्यापार (अधिशेष से क्या आशय है?

प्र. 14 द्वितीयक क्षेत्र में क्या-क्या सम्मलित है?

अथवा

तृतीयक क्षेत्र में क्या-क्या सम्मलित है?

प्र.15 जन सुविधाओं का क्या अर्थ है ?

अथवा

संवेतन अवकाश से क्या आशय है?

प्र. 16 मनरेगा के प्रमुख प्रावधानों का लिखिए। (कोई दो)

अथवा

मनरेगा को 100 दिन रोजगार योजना क्यों कहा जाता है?

प्र. 17

असंगठित क्षेत्र में मजदूरों के समाने आने वाली कठिनाइयों को लिखिए। (कोई दो)

अथवा

संगठित क्षेत्र को लोक कल्याणकारी क्यों कहा जाता है? दो कारण लिखिए।

प्र.18 जैव विविधता को प्रभावित करने वाले कोई तीन कारक लिखिए ।

अथवा

परिस्थितिक क्षेत्र क्या है? वन पारिस्थितिक तंत्र की उपयोगिता लिखिए।

प्र.19 एकात्मक शासन प्रणाली के तीन दोष लिखिए।

अथवा

त्रिस्तरीय पंचायती राज्य व्यवस्था पर टिप्पणी लिखिए।

प्र.20 ऋणों की तीन शर्तों को लिखिए।

अथवा

आवश्यकता के दोहरे संयोग को समझाइए ।

प्र. 21 महात्मा गांधी जी के अनुसार सामाजिक अपंगता केवल राजनीतिक सशक्तिकरण से ही दूर हो सकती है स्पष्ट कीजिए।

अथवा

सविनय अवज्ञा आंदोलन की व्याख्या कीजिए।

प्र. 22 भारत छोड़ो आंदोलन की व्याख्या कीजिए ।

अथवा

साइमन कमीशन किस प्रकार भारतीयों के लिए हितकर था? स्पष्ट कीजिए।

प्र. 23 भारत के सीमाकार का मानचित्र में निम्नलिखित को अंकित कीजिए।

(1) मलाजखंड

(ii) राणा प्रताप सागर बांध

(iii) बैलाडीला

(iv) कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान

भारत के सीमाकार का मानचित्र में निम्नलिखित को अंकित कीजिए।

(i) खेतड़ी

(ii) टिहरी बांध

(iii) पेरियार राष्ट्रीय उद्यान

(iv) मयूरभंज

कक्षा 10वीं सामाजिक विज्ञान त्रैमासिक पेपर 2023 Objective Prashan

एमपी बोर्ड क्लास 10th सामाजिक विज्ञान वायरल त्रैमासिक क्वेश्चन पेपर की सभी ऑब्जेक्टिव प्रश्न और उनके हाल या class 10th social science question paper objective prashn with solution देखने के लिए आप नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके सभी प्रकार के प्रश्न जैसे सही विकल्प, सही जोड़ी, रिक्त स्थान, सत्य असत्य, एक शब्द या एक वाक्य में उत्तर देख सकते हैं।

objective quetions

कक्षा 10वीं सामाजिक विज्ञान वायरल त्रैमासिक पेपर रियल या फेक

जिन छात्रों ने कक्षा 10वीं सामाजिक विज्ञान त्रैमासिक का वायरल पेपर (10th samajik vigyan viral paper) देखा है वह सभी छात्र भ्रम की स्थिति में है वह सभी छात्र सोच रहे हैं क्या यह कक्षा दसवीं सामाजिक विज्ञान त्रैमासिक का पेपर रियल है या फेक है तो आज हम आपका ब्रह्म दूर करने वाले हैं इस लेख के माध्यम से छात्रों यह कक्षा दसवीं सामाजिक विज्ञान त्रैमासिक का वायरल क्वेश्चन पेपर रियल है। लेकिन यह previous year का पेपर है जो वायरल हो रहा है अगर आप कक्षा दसवीं सामाजिक विज्ञान त्रैमासिक पेपर 2023-24 की तैयारी कर रहे हैं तो आप अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें और वायरल हो रहे प्रश्न पत्र पर निर्भर रहकर अपनी परीक्षा ना दें अपनी तैयारी पूरी रखें और जो प्रश्न पत्र वायरल है या प्रीवियस प्रश्न पत्र है उन सभी में दिए गए क्वेश्चन आप important questions की तौर पर आप याद कर सकते हैं जिससे आपको त्रैमासिक परीक्षा में उसका फायदा भी मिल जाएगा। छात्रों मुझे उम्मीद है कि आपको समझ में आ गया होगा।

MP board त्रैमासिक परीक्षा 2023 के लिए आवश्यक निर्देश जारी


विमर्श पोर्टल प्रश्न बैंक 2024 कक्षा 10 {Solution}

Viral Paper PDF (coming soon)

Note:- छात्रों मुझे उम्मीद है कि आपको कक्षा दसवीं सामाजिक विज्ञान त्रैमासिक पेपर के संबंध में यह लेख पसंद आया होगा अपने दोस्तों को जरुर शेयर करें।

Keshav Khuariya
Keshav Khuariyahttp://examdeep.com
मेरा नाम Keshav है मैं पिछले 5 साल से ब्लॉगिंग कर रहा हूं । मैं examdeep.com वेबसाइट पर Exam, Result, Imp Study material, Board exam preparation, Education से संबंधित Article लिखता हूं। लाखों छात्र हमारी वेबसाइट को पसंद करते हैं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments