Saturday, July 20, 2024
HomeOld PaperMP board 12th physics final Paper Solve 2022 - 12वीं भौतिक वार्षिक...

MP board 12th physics final Paper Solve 2022 – 12वीं भौतिक वार्षिक पेपर उत्तर चेक करें

MP board 12th Physics final Paper Solve 2022:- एमपी बोर्ड क्लास 12th फिजिक्स वार्षिक पेपर 2022 आज हो चुका है कौन-कौन से प्रश्न क्लास 12 फिजिक्स पेपर में पूछे गए थे और उनके आंसर क्या थे यह हम आपको इस पोस्ट में बताने वाले हैं मुझे आशा और उम्मीद है कि जिन छात्रों ने पेपर दिया है उन सभी छात्रों का पेपर अच्छा गया हो तो ऐसे में कई सारे छात्र ऑब्जेक्टिव क्वेश्चनओं का मिलान भी करना चाहते होंगे तो छात्रों आप नीचे से ऑब्जेक्टिव प्रश्नों का मिलान कर सकते हैं कितने ऑब्जेक्टिव प्रश्न आपने सही किए हैं तो आप नीचे से देख सकते हैं।

MP board 12th physics final Paper Solve 2022 - 12वीं भौतिक वार्षिक पेपर उत्तर चेक करें
MP board 12th physics final Paper Solve 2022 – 12वीं भौतिक वार्षिक पेपर उत्तर चेक करें

MP board 12th physics final Paper Solve 2022 – 12वीं भौतिक वार्षिक पेपर उत्तर चेक करें

  1. प्रत्येक प्रश्न में दिये गये विकल्पों में से सही विकल्प चुनकर लिखिये :

(a) किस उपकरण का उपयोग वोल्टेज नियंत्रक के रूप में किया जाता है ?

(i) ट्रासफार्मर

(ii) ट्रांजिस्टर

(iii) जेनर डायोड

(iv) प्रकाश डायोड

(b) ओमीय प्रतिरोध है :

(i) ट्रांजिस्टर

(ii) तांबे का तार

(iii) प्रकाश उत्सर्जक डायोड

(iv) संधि डायोड

(c) संयुक्त सूक्ष्मदर्शी में नेत्रिका की फोकस दूरी, अभिदृश्यक की फोकस दूरी :

(i) से कम होती है

(ii) से अधिक होती है

(iii) के बराबर होती है

(iv) इनमें से कोई नहीं

(d) एक प्रोटॉन में न्यूनतम आवेश होता है :

(i) 1.6 x 106 C

(ii) 1.6 x 10-10 C

(iii) 1.6 x 10-19 C

(iv) 6.02 x 1023 C

(e) किसी कुण्डली का स्वप्रेरकत्व निर्भर नहीं करता है

(i) कुण्डली की लम्बाई पर

(ii) कुण्डली में प्रवाहित धारा पर

(iii) कुण्डली की त्रिज्या पर

(iv) कुण्डली में फेरों की संख्या पर

(1) ट्रांसफार्मर किस सिद्धांत पर आधारित होता है ?

(i) स्वप्रेरण

(ii) अन्योन्य प्रेरण

(iii) विद्युत चुम्बकीय तरंगों

(iv) इनमें से कोई नहीं

(g) विद्युत चुम्बकीय तरंगे उत्पन्न होती हैं :

(i) त्वरित आवेश से

(ii) स्थिर आवेश से

(iii) एकसमान वेग से गतिमान आवेश से

(iv) धारावाही चालक से

2 रिक्त स्थानों की पूर्ति कर लिखिए :

(i) सबसे अधिक आवृत्ति की विद्युत चुम्बकीय तरंगे——–हैं ।

(ii) धारावाही परिनालिका ———-की भांति व्यवहार करती है ।

(iii) मीटर सेतु—– सिद्धान्त पर आधारित है ।

(iv) जल के अंदर वायु का बुलबुला ——-लेंस की भांति व्यवहारकरता है ।

(v) NAND गेट का बूलियन व्यंजक——है ।

(vi) आकाश का नीला दिखाई देने का कारण—–है।

(vii) विद्युत परिपथ में वोल्टमीटर को सदैव—–में जोड़ते हैं ।

3. प्रत्येक कथन का एक वाक्य में उत्तर दीजिए :

(i) लेंस की फोकस दूरी लेंस की क्षमता पर किस प्रकार निर्भर करती है

(ii) किस गेट को व्युत्क्रम गेट कहा जाता है ?

(iii) लेंज का नियम किस सिद्धान्त पर आधारित है ?

(iv) देहली आवृत्ति क्या है ?

(v) खगोलीय दूरदर्शी की आवर्धन क्षमता कैसे बढ़ाई जाती है ?

(vi) कुचालक माध्यम की उपस्थिति का विभव पर क्या प्रभाव पड़ता है ? (vii) विस्थापन धारा किस कारण उत्पन्न होती है ?

Note- सभी प्रश्नों के उत्तर जल्दी उपलब्ध होंगे।

Paper PDF Download

 

Keshav Khuariya
Keshav Khuariyahttp://examdeep.com
मेरा नाम Keshav है मैं पिछले 5 साल से ब्लॉगिंग कर रहा हूं । मैं examdeep.com वेबसाइट पर Exam, Result, Imp Study material, Board exam preparation, Education से संबंधित Article लिखता हूं। लाखों छात्र हमारी वेबसाइट को पसंद करते हैं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments