Saturday, July 27, 2024
Homemp boardMP Board कक्षा 9वी से 12वीं परीक्षा पूर्व अभ्यास प्रश्न पत्र जारी...

MP Board कक्षा 9वी से 12वीं परीक्षा पूर्व अभ्यास प्रश्न पत्र जारी 2024 PDF Download

MP Board abhyas prashn Patra 2024 – नमस्कार छात्रों स्वागत है आपका exam deep वेबसाइट पर आज हम एमपी बोर्ड परीक्षा पूर्व अभ्यास प्रश्न पत्र 2024 के संबंध में बात करने वाले हैं क्योंकि वार्षिक परीक्षाओं से पहले कक्षा 9वी 10वीं 11वीं और 12वीं के छात्रों से अभ्यास प्रश्न पत्र हल कराए जा रहे हैं यह अभ्यास प्रश्न पत्र सेट ए और सेट भी दो सेट में छात्रों को उपलब्ध कराए जाएंगे और छात्रों से दोनों सीटों को अभ्यास के तौर पर हल कराया जा रहा है इसको लेकर एमपी स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा भी ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी किया गया है जो आप यहां पर देख पाएंगे।

परीक्षा पूर्व अभ्यास प्रश्न पत्र 2024 को लेकर जारी ऑफिशल नोटिफिकेशन

प्रति,

समस्त प्राचार्य, शा०हाईस्कूल एवं उ.मा. विद्यालय

मध्यप्रदेश

विषयः- वर्ष 2024 के वार्षिक परीक्षा पूर्व अभ्यास के आयोजन विषयक। -00-

सत्र 2023-24 में प्रदेश के समस्त हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्ड्री विद्यालयों में कक्षा 9वीं से 12वीं तक की वार्षिक परीक्षा के पूर्व अभ्यास दिनांक 08.01.2024 से दिनांक 13.01. 2024 तक कराए जाएं। इस हेतु निम्नलिखित निर्देश दिये जाते हैं –

1. राज्य स्तर से विमर्श पोर्टल पर प्राचार्य लॉगइन पर दिनांक 05.01.2024 से संलग्न प्रपत्र-1 में दर्शाई गयी सूची अनुसार प्रश्नपत्र उपलब्ध होंगे, जिन्हें प्राचार्य डाउनलोड कर उनके विद्यालय की छात्र संख्या अनुसार फोटोकॉपी / मुद्रित करा सकेगें।

1.1 विभिन्न विषयों के 2-2 प्रश्न-पत्र बायलेंग्वल

1.2 कक्षा-9वीं से 12वीं हेतु अपलोड किए अभ्यास प्रश्नपत्रों के वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के आदर्श उत्तर

2. भाध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा जारी अंक योजना के आधार पर विद्यालय स्तर पर भी विभिन्न विषयों के और अधिक सेट तैयार कराये जाकर अभ्यास कराया जा सकता है।

3. जिन विषयों के प्रश्न-पत्र संचालनालय स्तर से उपलब्ध नहीं कराए जा रहे हैं, उनके 2-2 सेट विद्यालय प्राचार्य अपने स्तर पर मण्डल द्वारा जारी अंक योजना के आधार पर आदर्श उत्तर सहित तैयार कराएंगे।

4. संलग्न प्रपत्र-2 के अनुसार, दिनांक 08.01.2024 से 13.01.2024 की अवधि में प्रतिदिन उस दिनांक को दर्शाए विषय शिक्षक द्वारा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों को प्रश्न-पत्र हल करने हेतु एक दिवस पूर्व विषय कालखण्ड में दिए जाएंगे तथा उस हेतु मार्गदर्शन भी दिया जाएगा। विद्यार्थी मार्गदर्शन प्राप्त करने के उपरांत उन प्रश्न-पत्रों को कक्षा में हल कर सकते हैं अथवा प्रश्न-पत्र को हल करने के लिए अपने घर भी ले जा सकते हैं। अभ्यास हेतु विद्यार्थियों को उत्तर पुस्तिकाएं भी उपलब्ध कराई जाएं।

5. पूर्व दिवस पर दिए गए प्रश्न-पत्र की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन अगले कार्य दिवस में विषय शिक्षक करेंगे एवं उसी दिन विद्यार्थियों की शंकाओं का समाधान भी करेंगे।

Paper PDF Download All Subjects

Keshav Khuariya
Keshav Khuariyahttp://examdeep.com
मेरा नाम Keshav है मैं पिछले 5 साल से ब्लॉगिंग कर रहा हूं । मैं examdeep.com वेबसाइट पर Exam, Result, Imp Study material, Board exam preparation, Education से संबंधित Article लिखता हूं। लाखों छात्र हमारी वेबसाइट को पसंद करते हैं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments