Monday, July 22, 2024
Homemp boardMP board अर्धवार्षिक परीक्षा 2023| Paper Pattern

MP board अर्धवार्षिक परीक्षा 2023| Paper Pattern

MP board ardhvaarshik pariksha 2023 Paper Pattern अर्धवार्षिक परीक्षा पैटर्न जारी कर दिया है छात्रों अगर आप भी एमपी बोर्ड कक्षा नवी 10वीं 11वीं और 12वीं के स्टूडेंट है और अर्धवार्षिक परीक्षा 2023 की तैयारी कर रहे हैं और आप जानना चाहते हैं कि आपका अर्धवार्षिक पेपर कैसा आएगा इसको लेकर माध्यमिक शिक्षा मंडल में कक्षा नवी 10वीं 11वीं और 12वीं के सभी विषयों के पेपर पेटर्न जारी कर दिए हैं जिससे सभी छात्रों को तैयारी करने में आसानी होगी

छात्रों जीतना जरूरी हमारे लिए ब्लूप्रिंट है उतना ही जरूरी हमारे लिए पेपर पेटर्न है इसलिए हम किसी भी पेपर की तैयारी करने से पहले एक बार उसका पेपर का पैटर्न समझना बहुत जरूरी है कितने प्रश्न आएंगे और ऑब्जेक्टिव प्रश्न कितने रहेंगे सब्जेक्टिव प्रश्न कितने रहेंगे सभी जानकारी आपको पेपर पैटर्न में मिल जाएगी तो चलिए जान लेते हैं।

MP board अर्धवार्षिक पेपर पेटर्न क्या है ?

अधिकतर विद्यार्थी ऐसे होंगे जिन्हें जानकारी नहीं होगी कि पेपर पैटर्न क्या होता है तो चलिए मैं आपको बता देता हूं आपने कोई सी भी परीक्षा दी होगी आपने क्वेश्चन पेपर देखा होगा उसमें तीन-चार तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं जैसे सबसे पहले सही विकल्प रहते हैं इसके बाद में रिक्त स्थान रहते हैं सही जोड़ी एक शब्द या एक वाक्य में उत्तर और सब्जेक्टिव प्रश्न आपने देखे होंगे इसी को पेपर का पैटर्न कहते हैं लेकिन इस बार माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जो पेपर पेटर्न जारी किए हैं सत्र 2023- 24 के लिए वह जानना आपके लिए बहुत जरूरी है कक्षा नवी से 12वीं तक सभी विषय के लिए पेपर पेटर्न जारी किए हैं कौन से प्रश्न कितने पूछे जाएंगे और कौन-कौन से प्रश्न आएंगे यह सभी जानकारी आपको पेपर पैटर्न में देखने को मिल जाएगी तो चलिए देख लेते हैं।

MP board अर्धवार्षिक परीक्षा पेटर्न 2023-24

छात्रों आप नीचे दी गई पीडीएफ में कक्षा 9वी दसवीं 11वीं और 12वीं के सभी विषयों के पेपर के पैटर्न देख सकते हैं सबसे पहले आपको अंक योजना और उसके नीचे पेपर पेटर्न देखने को मिलेगा प्रत्येक सब्जेक्ट का जैसा कि आप नीचे पीडीएफ में देख सकते हैं।

https://mpbse.nic.in/MARKING%20SCHEME-2023-24.PDF

https://mpbse.nic.in/MARKING%20SCHEME-2023-24.PDF

https://mpbse.nic.in/MARKING%20SCHEME-2023-24.PDF

PDF download

यह भी पढ़ें

अर्धवार्षिक परीक्षा टाइम टेबल 2023-24 Download

अर्धवार्षिक पेपर PDF Download 2023-24

छात्रों मुझे उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी इसी तरह जानकारी के लिए आप exam deep वेबसाइट पर आते रहे।

Keshav Khuariya
Keshav Khuariyahttp://examdeep.com
मेरा नाम Keshav है मैं पिछले 5 साल से ब्लॉगिंग कर रहा हूं । मैं examdeep.com वेबसाइट पर Exam, Result, Imp Study material, Board exam preparation, Education से संबंधित Article लिखता हूं। लाखों छात्र हमारी वेबसाइट को पसंद करते हैं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments