Saturday, July 27, 2024
Homemp boardMP board 2021-22 त्रैमासिक, अर्धवार्षिक, प्री बोर्ड एवं मुख्य परीक्षा के अंक...

MP board 2021-22 त्रैमासिक, अर्धवार्षिक, प्री बोर्ड एवं मुख्य परीक्षा के अंक ऑनलाइन प्रविष्ट करने के निर्देश जारी

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट पर माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा हाल ही में एक नोटिफिकेशन जारी हुआ है जिस में जानकारी दी गई है कि शैक्षणिक सत्र 2021-22 मैंने अध्ययनरत कक्षा नवी, दसवीं, ग्यारहवीं और 12वीं के छात्रों की त्रैमासिक, अर्धवार्षिक, प्री बोर्ड एवं मुख्य परीक्षा के जो अंक हैं उनको ऑनलाइन करने के संबंध में

माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जो ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी किया गया है उसमें क्या-क्या जानकारी दी गई है इसको आप ध्यान से नीचे देखें।

समस्त प्राचार्य, मण्डल से मान्यता / संबंद्धता प्राप्त शासकीय / अशासकीय संस्थाएँ मध्यप्रदेश।

विषय शैक्षणिक सत्र 2021-22 में अध्ययनरत कक्षा 9वीं से 12वीं तक के त्रैमासिक, छः माही, प्री-बोर्ड एवं मुख्य परीक्षा के अंकों की ऑनलाइन प्रविष्टि करने के संबंध में

संदर्भ- 1- मण्डल का पत्र क्रमांक / 2136-37 /प.स./ 2021 दिनांक 09.09.2021 | 2- मण्डल का पत्र क्रमांक / 2194-95 /प.स./2021, दिनांक 24.11.2021 | 3- मण्डल का पत्र क्रमांक / 2206-07 /प.स./2021, दिनांक 17.12.2021 4- मण्डल का पत्र क्रमांक / 2442-43 /प.स./2022, दिनांक 13.05.2022 |

00 शैक्षणिक सत्र 2021-22 की त्रैमासिक, छमाही प्री-बोर्ड एवं मुख्य परीक्षा के अंकों की ऑनलइन प्रविष्टि करने हेतु मण्डल द्वारा संदर्भित पत्र जारी कर कक्षा 9वीं से 12वीं के ऑनलाइन अंको की प्रविष्टि करने की सुविधा प्रदान की गई थी। प्रदेश में कतिपय संस्था प्राचार्यों ने अंकों की ऑनलइन प्रविष्टि नही की है, जिसके कारण वर्ष 2022-23 हेतु हाईस्कूल / हायर सेकण्डरी परीक्षा के पसा आवेदन ऑनलाइन नहीं भर पा रहे हैं।

2 चूँकि कक्षा 9वीं से 12वीं तक के अंको की ऑनलाईन प्रविष्टि हेतु प्रक्रिया मण्डल द्वारा प्रथम बार गई है। अतः छात्र हित को दृष्टिगत रखते हुये इस वर्ष शिथिलता प्रदान की जाती है। संस्था सीधे परीक्षा फार्म भर सकेगी।

3- सत्र 2022-23 से समस्त संस्थायें अनिवार्यतः कक्षा 9वीं से 12वीं तक के त्रैमासिक, छः माह प्री-बोर्ड एवं मुख्य परीक्षा के अंकों की ऑनलाइन प्रविष्टि कराना सुनिश्चित करें। किसी भी • स्थिति में आगामी सत्र में पूर्ववर्त्ती कक्षा के अंकों के अभाव में अगली कक्षा के (10वीं एवं 12वीं) नियमि छात्रों के परीक्षा आवेदन पत्र ऑनलाईन स्वीकार नहीं किये जायेंगे।

Official notification PDF Download

Note:- अगर आपको कुछ पूछना है तो मैं कमेंट अवश्य करें और इससे अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें।

Keshav Khuariya
Keshav Khuariyahttp://examdeep.com
मेरा नाम Keshav है मैं पिछले 5 साल से ब्लॉगिंग कर रहा हूं । मैं examdeep.com वेबसाइट पर Exam, Result, Imp Study material, Board exam preparation, Education से संबंधित Article लिखता हूं। लाखों छात्र हमारी वेबसाइट को पसंद करते हैं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments