10 niyam Board pariksha mein top karne ke- बोर्ड परीक्षा में टॉप करने का सपना हर छात्र का होता है लेकिन सभी छात्र बोर्ड परीक्षा में टॉपर नहीं बन पाते हैं लाखों छात्रों में से 3 , 4 छात्र ही टॉपर बन पाते हैं अगर आपका भी सपना टॉपर बनने का है तो इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ जरूरी टिप्स बताने वाले हैं क्योंकि बोर्ड परीक्षा में टॉपर बनने के लिए हर प्रश्न में पूरे अंक लाना बहुत जरूरी है तभी आप बोर्ड परीक्षा टॉपर बन सकते हैं।

सामान्य छात्रों की तुलना में टॉपर विद्यार्थी का पढ़ने का तरीका पूरा अलग होता है एक सामान्य छात्र अपनी बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए भले ही रात दिन पड़ता फिर भी वह 70, 75 परसेंट ही बना पाता है लेकिन जो टॉपर विद्यार्थी रहते हैं उनका पढ़ने का तरीका अलग रहता है भले ही वे दिन में 8 घंटे पढ़ाई करते हैं तो भी टॉपर बन जाते हैं लेकिन वह क्या-क्या टिप्स को फॉलो करते हैं इसके बारे में शायद आपको पता ना हो लेकिन आज आप जाने वाले है।
बोर्ड परीक्षा 2023 में टॉपर कैसे बने?
बोर्ड परीक्षा में टॉपर बनने के लिए आपको निम्न स्टेप्स को फॉलो करना है।
1. बोर्ड परीक्षा टॉपर बनने के लिए आपको डेली रूटीन बनाना चाहिए कितने घंटे तक आप पढ़ाई करोगे और कितने घंटे किस सब्जेक्ट के लिए समय रहेगा यह रूटीन आपको बनाना चाहिए
2. अपना स्टडी टाइम टेबल या स्टडी रूटीन को प्रतिदिन फॉलो करिए।
3. आपको अपना पूरा सिलेबस दिसंबर में कंप्लीट कर लेना चाहिए और आपको अनुमान पहले ही लगा लेना चाहिए कि कितना हम पढ़ेंगे प्रतिदिन तो हमारा सिलेबस दिसंबर में पूरा याद हो जाएगा।
4. जनवरी से आपको रिवीजन करना शुरू कर देना चाहिए प्रतिदिन आप रिवीजन करें।
5. रिवीजन करते समय आपको ध्यान देना है जो प्रश्न अति महत्वपूर्ण है उनको हमेशा लिखकर ही रिवीजन करें। अगर आपके पास समय है तो आप सभी प्रश्नों का लिखकर विजन कर सकते हैं।
6. लिखकर रिवीजन करने से आपका राइटिंग भी सुधरेगी लिखने की स्पीड भी बढ़ेगी और आपकी अशुद्धियां भी दूर हो जाएंगी।
7. रिवीजन कंप्लीट करने के बाद में आपको मॉडल क्वेश्चन पेपर को पूरी ईमानदारी के साथ हल करना चाहिए । और ईमानदारी के साथ चेक करना चाहिए और कहां-कहां गलती हुई है आपसे उसमें सुधार करना चाहिए जिससे आप फाइनल पेपर में गलतियां करने से बच सकते हैं
8. प्रत्येक विषय का मॉडल क्वेश्चन पेपर को हल करें और स्वयं चेक कर सकते हैं या फिर किसी टीचर से भी चेक करवा सकते हैं।
9. पेपर से 1 दिन पहले आपको और रिलैक्स रहना है और घबराना नहीं है आराम से तैयारी करना है।
10. पेपर में आपको जितना समय मिलेगा उस समय का सदुपयोग करें और फालतू समय ना निकाले अगर आप समय निकाल दोगे तो आप पूरा रिवीजन नहीं कर पाओगे और रिवीजन करते समय जल्दबाजी करोगे जिससे और गलतियां हो जाएंगी और आप आंसर भी इधर-उधर कर दोगे।
यह सभी पढ़े-
MP Board कक्षा दसवीं हिंदी वार्षिक पेपर 2023
MP Board कक्षा दसवीं अंग्रेजी वार्षिक पेपर 2023
MP Board कक्षा दसवीं विज्ञान वार्षिक पेपर 2023
MP Board कक्षा दसवीं सामाजिक विज्ञान वार्षिक पेपर 2023
MP Board कक्षा दसवीं संस्कृत वार्षिक पेपर 2023
MP Board कक्षा दसवीं गणित वार्षिक पेपर 2023
Note:- हमें उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी इसलिए आप अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें।