Wednesday, July 24, 2024
HomeCG BoardCG Board Class 10th Math Trimaasik Paper 2022 | कक्षा दसवीं गणित...

CG Board Class 10th Math Trimaasik Paper 2022 | कक्षा दसवीं गणित त्रैमासिक पेपर हुआ वायरल

CG Board Class 10th math trimaasik paper 2022:- हेलो दोस्तों आ जाओ सीजी (छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल) बोर्ड क्लास 10th गणित त्रैमासिक पेपर 2022 (CG Board Class 10th Math Trimaasik Paper 2022) के बारे में जानने वाले हैं क्योंकि कई सारे विद्यार्थी सीजी बोर्ड कक्षा दसवीं गणित और मासिक पेपर को लेकर गूगल पर सर्च कर रहे होंगे तो छात्रों अगर आप अपनी गणित त्रैमासिक पेपर को लेकर परेशान है तो यह पोस्ट आपके लिए महत्वपूर्ण होने वाली तो इस पोस्ट को जरूर पढ़ें अगर आप अपने कक्षा दसवीं गणित त्रैमासिक पेपर में अच्छे नंबर लेकर आना चाहते हैं तो थोड़ा सा समय निकाल कर इसे जरूर पढ़ें।

CG Board 10th Math Trimaasik Paper 2022/ कक्षा दसवीं गणित त्रैमासिक पेपर

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी किए गए क्लास 10th परीक्षा टाइम टेबल के अनुसार सत्र 2022 23 क्लास 10th गणित का पेपर 29 सितंबर 2022 को होने वाला है और सीजी बोर्ड क्लास 10th गणित त्रैमासिक पेपर का समय दोपहर 2:00 से 4:00 बजे तक रहेगा यह बात आपके लिए महत्वपूर्ण है तभी आप परीक्षा में सम्मिलित हो पाओगे

कक्षा दसवीं गणित त्रैमासिक पेपर हुआ वायरल

छात्रों सीजी बोर्ड क्लास 10th मैथ्स त्रैमासिक पेपर 2022 23 को लेकर गूगल पर अगर आप सर्च कर रहे हैं तो आप अपना समय बर्बाद ना करें अपनी परीक्षाओं की तैयारी करते रहे क्योंकि वायरल अनेक प्रकार के फेंक प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं जिसके चलते छात्रों को पढ़ाई से विचलित होना पड़ता है और इस वजह से नंबरों पर सीधा प्रभाव पड़ता है इसलिए आप अगर अपनी क्लास 10th गणित त्रैमासिक पेपर में अच्छे नंबर लेकर आना चाहते हैं तो आप इस बात को ध्यान में रखें किसी भी वायरल प्रश्न पत्र पर ध्यान ना दें सिर्फ आप उसमें दिए गए क्वेश्चन ओं को याद कर सकते हैं लेकिन आपको पर निर्भर नहीं रहना अपनी तरफ से पूरी तैयारी कर कर जाना है।

क्लास 10th गणित त्रैमासिक पेपर की तैयारी के लिए सिलेबस

छात्र क्लास 10th गणित त्रैमासिक पेपर के लिए कम से कम आपको तीन इकाई तक सिलेबस कंप्लीट अवश्य करें।

1.

विषय सामग्री

बीजगणित

1.1 बहुपद बहुपदों का भाग शेषफल प्रमेय गुणनखण्ड प्रमेय बहुपदों का गुणनखण्ड करना, ax 2 + bx + c के रूप में बहुपद के मध्यपद को तोड़कर गुणनखण्ड करना, द्विघाती बहुपद के मान व शून्यक, द्विघाती बहुपद के गुणांक व शून्यक में संबंध ।

1.2 दो चरों का रैखिक समीकरण कथनों से समीकरण बनाना, युगपद् समीकरण का हल आलेखी विधि, विलोपन एवं प्रतिस्थापन विधि अवलोकन से समीकरण निकाय के हलों के प्रकार ज्ञात करना, चरों के अज्ञात गुणांक का मान पता करना,

समीकरण में कथन बनाना । 1.3 एक चर का द्विघात समीकरण

द्विघात समीकरण द्विघात समीकरण के मूल, मूलों की जाँच, द्विघात समीकरण के हल करने के तरीके गुणनखण्ड करके, पूर्ण वर्ग बनाकर, सूत्र से हल करना । द्विघात समीकरण के विभेदक (विविक्तकर), मूलों की प्रकृति, द्विघात समीकरण के अचर गुणांक पता करना, द्विघात समीकरण के मूल एवं गुणांकों में संबंध, मूल ज्ञात होने पर द्विघात समीकण बनाना । 1.4 समान्तर श्रेढ़ी

समान्तर श्रेढ़ी, समान्तर श्रेढ़ी का दवाँ पद (व्यापक पद), दो राशियों का समान्तर माध्य, दो राशियों के बीच समान्तर श्रेढ़ी का निर्माण, समान्तर

श्रेढी के द पदों का योग 1.5 अनुपात एवं समानुपात

अनुपात, अनुपात का व्यावहारिक उपयोग दो या अधिक भागों में बाँटना, किसी भी दिये गये अनुपात में किसी राशि को बांटना, समानुपात, चतुर्थानुपाती मध्यानुपाती तृतीयानुपाती सतत् अनुपात, ज्ञ. नियम, व्युत्क्रमानुपात ।

2.निर्देशांक ज्यामितीय

2.1 निर्देशांक ज्यामितीय

निर्देशांक ज्यामितीय का परिचय, निर्देशांक समतल पर किसी बिन्दु का प्रदर्शन दो बिन्दुओं के बीच की दूरी ज्ञात करना, अंतराल की ढाल (प्रवणता ) रेखा की प्रवणता, अक्षों पर रेखा का अन्तः खण्ड, रेखा

का समीकरण ।

2.2 आलेख

किन्ही दो राशियों के बीच के संबंध को आलेख पर देखना, दो राशियों के मध्य संबंध को आलेख पर दर्शाना, विभिन्न परिस्थितियों में बने आलेखों को पढना व निष्कर्ष निकालना 3. वाणिज्य गणित

3.1 बैकिंग एवं कराधान

बैकिंग, आवर्ती जमा खाता पर ब्याज की गणना, सावधि जमा खाता पर ब्याज की गणना आयकर क्या है? आयकर की गणना करना ।

Keshav Khuariya
Keshav Khuariyahttp://examdeep.com
मेरा नाम Keshav है मैं पिछले 5 साल से ब्लॉगिंग कर रहा हूं । मैं examdeep.com वेबसाइट पर Exam, Result, Imp Study material, Board exam preparation, Education से संबंधित Article लिखता हूं। लाखों छात्र हमारी वेबसाइट को पसंद करते हैं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments