Tuesday, July 23, 2024
HomeUncategorizedMP board 10th हिंदी अर्धवार्षिक पेपर 2023-24 Solution PDF

MP board 10th हिंदी अर्धवार्षिक पेपर 2023-24 Solution PDF

MP board 10th Hindi ardhvaarshik paper 2023-24 :- क्लास 10th हिंदी अर्धवार्षिक पेपर 2023 डाउनलोड कैसे करें या कक्षा दसवीं हिंदी अर्धवार्षिक पेपर Solution ढूंढ ढूंढ कर थक गए हैं तो हम आपके लिए क्लास 10TH हिंदी अर्धवार्षिक पेपर (hindi ardhvaarshik paper class 10th) के सभी प्रश्न और उनके उत्तर बताने वाले हैं अगर आप एमपी बोर्ड क्लास 10th में पढ़ते हैं और अर्धवार्षिक परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो क्लास 10th अर्धवार्षिक परीक्षा 2023 के हिंदी पेपर में अच्छे अंक लेने के लिए आपको कौन-कौन से प्रश्न याद करने चाहिए

इसके अलावा हम आपको बताने वाले हैं क्लास 10TH हिंदी अर्धवार्षिक का पेपर कैसा आएगा और क्लास 10TH हिंदी अर्धवार्षिक पेपर की पीडीएफ डाउनलोड कैसे करना है Class 10th Hindi ardhvaarshik paper syllabus और कक्षा दसवीं हिंदी अर्धवार्षिक पेपर के लिए कुछ important Study material देने वाले हैं जो आपको क्लास 10TH हिंदी अर्धवार्षिक पेपर में अच्छे अंक लेकर आ सकेंगे।

MP board 10th हिंदी अर्धवार्षिक पेपर 2023-24 | Class 10 Hindi Ardhvaarshik paper 2023

कक्षा दसवीं हिंदी अर्धवार्षिक पेपर के ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर

छात्रों आप यहां से क्लास 10TH हिंदी अर्धवार्षिक पेपर के सभी सही विकल्प, रिक्त स्थान, सही जोड़ी, एक शब्द या एक वाक्य में उत्तर, और सत्य और सत्य के सभी प्रश्न और उत्तर नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं।

Objective Question

क्लास 10TH हिंदी अर्धवार्षिक पेपर के सब्जेक्टिव प्रश्न

छात्रों क्लास 10TH हिंदी अर्धवार्षिक पेपर 2023 -24 के लिए प्रश्न क्रमांक 6 से 23 तक के सभी प्रश्न निम्न प्रकार हैं –

6 प्रगतिवाद की विशेषताएं लिखिए। (कोई 2)

आधुनिककाल को गद्यकाल क्यों कहाँ जाता है ?

अथवा

भक्तिकाल के दो कवियों के नाम उनकी रचना सहित लिखिए।

हिन्दी साहित्य के इतिहास के काल विभाजन को लिखिए ।

प्र -8 खण्डकाव्य की परिभाषा लिखिए । कोई एक खण्डकाव्य का नाम रचयिता सहित लिखिए ।

अथवा

महाकाव्य किसे कहते है? हिन्दी के एक महाकाव्य का नाम तथा उसके रचयिता का नाम लिखिए ।

प्र – 9 हास्य रस की परिभाषा लिखिए ?

अथवा

अन्योक्ति अलंकार की परिभाषा लिखिए

उत्साह कविता में बदल किन-किन अर्थों की ओर संकेत करता है

फसल कविता में फसल यूपी जाने के लिए आवश्यक तत्वों की बात कही गई है वे आवश्यक तत्व कौन-कौन से हैं

लक्ष्मण की स्वभाव आपकी दो परिभाषा लिखिए

गोपियों ने उद्धव से योग की शिक्षा कैसे लोगो को देने की बात कही है?

प्र 12 किन्ही दो निबंधकारो के नाम उनकी एक एक रचना सहित लिखिए ।

रेखाचित्र किसे कहते है?

अथवा

प्र-13 रिपोर्ताज क्या है

अथवा

संस्मरण किसे कहते है ? दो संस्मरण लेखको के नाम उनकी रचना सहित लिखिए ।

प्र-14 नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की मूर्ति को देखकर लेखक के मन मे कौन सी कमी खटकी ?

बालगोविन भगत की कबीर पर अगाध श्रद्धा के क्या कारण है?

अथवा

प्र-15 कविता का शीर्षक उत्साह‍ क्यों रखा गया है?

अथवा मन्नू भंडारी के पिताजी के मुख पर गर्व और संतोष क्यों था ? मुहावरों का प्र-16

वाक्यो मे प्रयोग कीजिए । (कोई दो) (1) चकमा देना (2) गागर मे सागर भरना (3) चार चाँद लगाना ।

अथवा निम्नलिखित वाक्यों का निर्देशानुसार वाच्य परिवर्तन कीजिए। (कोई दो)

(4) माली फूल तोडता है (कर्मवाच्य )

(2) हिरण भाग नही सका । (भाववाच्य ) (3) छात्रो द्वारा निबंध लिखा गया । (कर्तृवाच्य )

प्र 17 माता का अंचल पाठ के आधार पर लिखिए कि शिशु का नाम भोलानाथ कैसे पड़ा ?

अथवा

गतोक को मेहनतकश बादशाहो का शहर क्यों कहा गया ?

18 निम्नलिखित पघांश का भावार्थ. संदर्भ प्रसंग तथा सौदर्य बोध सहित लिखिए ।

हमारै हरि हारिल की लकरी ।

मन कम वचन नंद नंदन उर यह दृढ करि पकरी । जागत सोवत स्वप्न दिवस -निसि कान्ह -कान्ह पकरी । सुनत जोग लागत है ऐसो ज्यो करुई ककरी ।

सु तौ व्याधि हमको लै आए देखी सुनी न करी ।

यह तौ सूर तिनहि लै सौपौ जिनके मन चकरी ।।

J-23

(3) समाचार पत्रो

अथवा

तुम्हारी यह दंतुरित मुस्कान

मृतक मे भी डाल देगी जान

धूलि – धूसर तुम्हारे ये गात

छोडकर तालाब मेरी झोपडी मे खिल रहे जलजात परस

पाकर तुम्हारा ही प्राण, पिघलकर जल बन गया होगा कठिन पाषाण

छू गया तुमसे कि झरने लग पडे शेफालिका के फूल

बॉस था कि बबूल ।

निम्नलिखित गद्यांश की व्याख्या संदर्भ -प्रसंग एवं विशेष सहित लिखिए । बार-बार सोचते क्या होगा । उस कौम का जो अपने देश की खातिर घर-गृहस्थी जवानी जिदगी सब कुछ होम देने वालो पर हँसती है। और अपने लिए बिकने के मौके ढूँढती है। दुखी हो गए ।

अथवा

यह पितृ -गाथा मै इसलिए नही गा रही कि मुझे उनका गौरव गान करना हैं बल्कि मैं तो यह देखना चाहती हूँ कि उनके व्यक्तित्व की कौन-सी खूबी और खामियाँ मेरे व्यक्तित्व के ताने बाने मे गुँथी हुई है । या कि अनजाने अनचाहे किए उनक व्यवहार ने मेरे भीतर किन ग्रन्थियों को जन्म दे दिया । हुई। –

-20 पर्यावरण सुरक्षा पर संवाद लेखन लिखिए ।

अथवा

‘खाने से ज्यादा व्यायाम पर ध्यान दो’ इस विषय पर दो मित्रो के बीच संवाद लिखिए ।

– 21 निम्नलिखित अपठित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रो के उत्तर दीजिए ।

समाजिक जीवन के अन्तर्विरोधो को समाप्त करने का लक्ष्य ही सामाजिक समरसता का आधार है समाज एक संपूर्ण इकाई है। जिसमें मनुष्य की शक्तियो के विकास की सभी संभावनाएँ निहित है व्यक्ति की शक्तियाँ जीवन की विभिन्न दिशाओ को उद्घाटित करने वाली भले हो किन्तु समष्टि के साथ वह अपनी संवेदना में एक हृदय बनकर स्पंदित हो पारस्परिक सहयोग और समन्वय के साथ सहानुभूति तो समाजिक समरसता के लिए अनिवार्य शर्त है ।

(1) गघांश का शीर्षक लिखिए ।

(2) समाजिक समरसता का क्या आधार है ?

(3) समाजिक समरसता के लिए अनिवार्य शर्त क्या है ?

अथवा

कक्षा दसवीं हिंदी अर्धवार्षिक पेपर कैसा आएगा 2023-24

एमपी बोर्ड कक्षा दसवीं हिंदी अर्धवार्षिक पेपर कैसा आएगा या क्लास 10TH हिंदी अर्धवार्षिक पेपर पैटर्न क्या रहने वाला है सत्र 2023 24 में इसके लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा पहले ही हिंदी पेपर पेटर्न जारी कर दिया है जो इस प्रकार से है

प्रश्न क्रमांक 1 से 5 तक 30 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे प्रत्येक प्रश्न पर 01 अंक निर्धारित है।

प्रश्न क्रमांक 1- सही विकल्प 06. प्रश्न क्रमांक 2- रिक्त स्थान 06.

प्रश्न क्रमांक 3- सत्य असत्य 06,

प्रश्न क्रमांक 4- सही जोड़ी 06

प्रश्न क्रमांक 5- एक वाक्य में उत्तर 06,

> प्रश्न क्रमांक – 6 से 17 तक कुल 12 प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न पर 02 अंक निर्धारित है।

> प्रश्न क्रमांक 18 से 20 तक कुल 03 प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न पर 03 अंक निर्धारित है। > प्रश्न क्रमांक 21 से 23 तक कुल 03 प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न पर 04 अंक निर्धारित है।

कक्षा दसवीं हिंदी अर्धवार्षिक पेपर सिलेबस 2023-24

Class 10th Hindi Ardhvaarshik paper syllabus –

कक्षा दसवीं हिंदी अर्धवार्षिक पेपर में कितने पाठ तक प्रश्न पूछे जाएंगे यार वार्षिक परीक्षा सिलेबस के बारे में जानना चाहते हैं तो छात्रों आपको मैं बता देता हूं इस वर्ष अर्धवार्षिक परीक्षा में लगभग 70% तक प्रश्न पूछे जाएंगे इसलिए आपको अपने प्रत्येक सब्जेक्ट का 70% तक सिलेबस याद अवश्य कर लेना चाहिए क्योंकि इस वर्ष आपकी अर्धवार्षिक परीक्षा दिसंबर माह में होने वाली है और वार्षिक परीक्षा भी जल्द आयोजित की जाएगी इसलिए अधिक से अधिक सिलेबस कंप्लीट करने का प्रयास करें।

यह भी पढ़ें-


MP board Ardhvaarshik paper 2023-24 ALL Subject

Note:- क्लास 10TH हिंदी अर्धवार्षिक पेपर को यह आर्टिकल अगर आपको अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों को जरुर शेयर करें और अपनी तरफ से पूरी तैयारी करके जाए और इसी प्रकार की पोस्ट पढ़ने के लिए exam deep वेबसाइट पर आते रहें।

Keshav Khuariya
Keshav Khuariyahttp://examdeep.com
मेरा नाम Keshav है मैं पिछले 5 साल से ब्लॉगिंग कर रहा हूं । मैं examdeep.com वेबसाइट पर Exam, Result, Imp Study material, Board exam preparation, Education से संबंधित Article लिखता हूं। लाखों छात्र हमारी वेबसाइट को पसंद करते हैं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments