Friday, May 10, 2024
HomeUncategorizedVimarsh Portal 2023-24

Vimarsh Portal 2023-24

Vimarsh Portal 2023-24 :- विमर्श पोर्टल (vimarsh.mp.gov.in) मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग का एक पोर्टल है जिस पर मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग या लोक शिक्षण संचनालय द्वारा शिक्षा से संबंधित नोटिफिकेशंस और अपडेट आते रहते हैं अगर हम कक्षा 9वी से 12वीं तक की प्रश्न बैंक, त्रैमासिक परीक्षा, अर्धवार्षिक परीक्षा और को लेकर बात करें तो सभी विमर्श पोर्टल पर ही उपलब्ध होती हैं क्योंकि एमपी स्कूल शिक्षा विभाग vimarsh portal पर ही प्रश्न बैंक अपलोड करता है। और परीक्षा से संबंधित अपडेट भी विमर्श पोर्टल पर मिल जाता है और इतना ही नहीं विमर्श पोर्टल (vimarsh.mp.gov.in) पर syllabus, book, और इसके अलावा शिक्षकों को कई प्रकार के आदेश आते हैं वह भी विमर्श पोर्टल पर ही आते हैं हर स्कूल के लिए अलग-अलग वर्ष पोर्टल की आईडी पासवर्ड रहते हैं जिससे शिक्षक विमर्श पोर्टल पर लॉगिन करके शिक्षा से संबंधित अपडेट देखकर छात्रों तक पहुंचा सकते हैं और परीक्षा कराने के आदेश भी विमर्श पोर्टल पर ही आते हैं

लेकिन प्रश्न बैंक डाउनलोड करने के लिए आपको आईडी पासवर्ड से लॉगिन करने की आवश्यकता नहीं है कोई भी छात्र विमर्श पोर्टल पर से प्रश्न बैंक डाउनलोड कर सकता है और सिलेबस देख सकता है बुक्स डाउनलोड कर सकता है और इसके अलावा कुछ अन्य जानकारी भी है जो विमर्श पोर्टल के माध्यम से देख सकता है अगर आप प्रश्न बैंक डाउनलोड करना चाहते हैं तो हम आपके लिए एक कक्षा 9वी से 12वीं तक की प्रश्न बैंक डाउनलोड करने की प्रक्रिया आपको बताने वाले हैं तो पूरी पोस्ट आप ध्यान से पढ़ें।

board namemp board / mpbse /
state nameMadhya Pradesh
portal nameVimarsh Portal 2023-24
Poartal linkhttps://www.vimarsh.mp.gov.in/
post categoryVimarsh Portal 2023-24
Vimarsh Portal 2023-24

प्रश्न बैंक 2023-24 कैसे डाउनलोड करें

विमर्श पोर्टल प्रश्न बैंक 2023-24 (Vimarsh Portal 2023-24) डाउनलोड करने के लिए आपको निम्न स्टेप्स को फॉलो करना है-

1. सबसे पहले आपको विमर्श पोर्टल की ऑफिशल वेबसाइट vimarsh.mp.gov.in पर जाना है।

2. इसके बाद में आपको विमर्श पोर्टल के Exam वाले ऑप्शन पर जाना है।

3. आपके सामने विमर्श पोर्टल पर एक नया पेज ओपन हो जाएगा जहां पर आपको अपनी Class select करने के लिए बोलेगा तो आप जिस भी क्लास में पढ़ते हैं वह क्लास आपको सेलेक्ट कर लेना है

4. अपनी क्लास जैसी आप चलोगे तो आपके सामने आपकी क्लास के सभी विषयों की प्रश्न बैंक की लिस्ट आ जाएगी आपको जो भी प्रश्न बैंक की पीडीएफ डाउनलोड करना है एक क्लिक में आप किसी भी सब्जेक्ट की प्रश्न बैंक पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।

छात्रों अगर आपको कुछ समझ में नहीं आया तो डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके विमर्श पोर्टल की ऑफिशल वेबसाइट पर जा सकते हैं और प्रश्न बैंक डाउनलोड कर सकते हैं।

Vimarsh Portal 2023-24

Vimarsh prashn Bank

प्रश्न बैंक और क्वेश्चन बैंक में अंतर

कई सारी छात्र भ्रमित रहती हैं की प्रश्न बैंक और क्वेश्चन बैंक दोनों अलग-अलग है या फिर एक ही है तो छात्रों में आपको अपनी जानकारी के लिए बता देता हूं प्रश्न बैंक हिंदी में बोलते हैं और अंग्रेजी में इस क्वेश्चन बैंक बोलते हैं दोनों बात एक ही हैं बोलने के तरीके अलग-अलग है

Note:- छात्रों मुझे उम्मीद है कि आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी अपने दोस्तों को जरुर शेयर करें।

Vimarsh Portal 2023-24

कक्षा 9वी से 12वीं तक की प्रश्न बैंक, त्रैमासिक परीक्षा, अर्धवार्षिक परीक्षा और को लेकर बात करें तो सभी विमर्श पोर्टल पर ही उपलब्ध होती हैं

विमर्श पोर्टल प्रश्न बैंक 2023-24

vimarsh.mp.gov.in क्लिक में आप किसी भी सब्जेक्ट की प्रश्न बैंक पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।

Keshav Khuariya
Keshav Khuariyahttp://examdeep.com
मेरा नाम Keshav है मैं पिछले 5 साल से ब्लॉगिंग कर रहा हूं । मैं examdeep.com वेबसाइट पर Exam, Result, Imp Study material, Board exam preparation, Education से संबंधित Article लिखता हूं। लाखों छात्र हमारी वेबसाइट को पसंद करते हैं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments