Saturday, July 27, 2024
Homemp boardMP board 10th Science Paper Solved 2024 - एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं...

MP board 10th Science Paper Solved 2024 – एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं विज्ञान वार्षिक पेपर 2024 Answer key

MP board Class 10th Science Varshik Paper Solved 2024 – एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं वार्षिक पेपर 2024 Solution देखना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं छात्रों 22 फरवरी 2024 को आयोजित होने वाला कक्षा दसवीं विज्ञान वार्षिक पेपर 2024 के सही विकल्प, रिक्त स्थान, सही जोड़ी एक वाक्य में उत्तर सभी प्रश्नों के उत्तर या Class 10th science paper solution आपको इस पोस्ट में हम बताने वाले हैं जिससे आप उत्तर पुस्तिका में लिखकर आए हैं उन आंसरों के साथ मैच कर सकते हैं और एक अनुमान लगा सकते हैं कि अपने लगभग कितने ऑब्जेक्टिव प्रश्न के सही आंसर लिखे हैं।

छात्रों में उम्मीद है कि आपका एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं विज्ञान वार्षिक पेपर 2024 (vigyan varshik paper 10) अच्छा गया होगा और अपने सभी प्रश्नों के उत्तर सही-सही किए हुए और आप इस पोस्ट के माध्यम से कक्षा 10वीं विज्ञान वार्षिक पेपर 2024 आंसर की (class 10th science paper answer key) यहां पर देख सकते हैं जिससे आपको सही-सही पता लग सके कि कौन-कौन से प्रश्नों की सही उत्तर थे तो चलिए जान लेते हैं।

MP board 10th Science Paper Solved 2024 – एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं विज्ञान वार्षिक पेपर 2024 Answer key

सही विकल्प प्रश्नों के उत्तर

सही विकल्प चुनकर लिखिए:

(i) Fe2O3+2Al→ Al2O3 + Fe

ऊपर दी गई अभिक्रिया किस प्रकार की है?

(a) संयोजन अभिक्रिया

(b) द्विविस्थापन अभिक्रिया

(c) वियोजन अभिक्रिया

(d) विस्थापन अभिक्रिया

Ans. – (d) विस्थापन अभिक्रिया

(ii) अपच का उपचार करने के लिए निम्नलिखित में से किस औषधी का उपयोग होता है?

(a) एंटीबायोटिक (प्रतिजैविक)

(b) ऐनालजेसिक (पीड़ाहरी)

(c) ऐन्टैसिड

(d) एंटीसेप्टिक (प्रतिरोधी)

Ans. (c) ऐन्टैसिड

(iii) लोहे के फ्राइंग पैन को जंग से बचाने के लिए निम्नलिखित में से कौन सी विधि उपयुक्त है

(a) ग्रीज़ लगाकर

(b) पेंट लगाकर

(c) जिंक की परत चढ़ाकर

(d) क्रोमियम की परत चढ़ाकर

Ans. (c) जिंक की परत चढ़ाकर

(iv) ब्यूटेनॉन चतुर्कार्बन यौगिक है, जिसका प्रकार्यात्मक समूह-

(a) कार्बोक्सिलिक अम्ल

(b) ऐल्डिहाइड

(c) कीटोन

(d) ऐल्कोहल

Ans. (c) कीटोन


(v) पायरूवेट के विखण्डन से यह कार्बन डाइऑक्साइड, जल तथा ऊर्जा देता है और यह क्रिया ( होती है- S

(a) कोशिका द्रव्य में

(b) माइटोकान्ड्रिया में

(c) हरित लवक में

(d) केन्द्रक में

Ans. (b) माइटोकान्ड्रिया में

(vi) दो तंत्रिका कोशिका के मध्य खाली स्थान को कहते हैं-

(a) दुमिका

(b) सिनेप्स

(c) अक्सॉन

(d) आवेग

Ans. (b) सिनेप्स

रिक्त स्थान प्रश्नों के उत्तर

Full Solution

सही जोड़ी प्रश्नों के उत्तर

Full Solution

एक शब्द दिया एक वाक्य में प्रश्नों के उत्तर

Full Solution

Keshav Khuariya
Keshav Khuariyahttp://examdeep.com
मेरा नाम Keshav है मैं पिछले 5 साल से ब्लॉगिंग कर रहा हूं । मैं examdeep.com वेबसाइट पर Exam, Result, Imp Study material, Board exam preparation, Education से संबंधित Article लिखता हूं। लाखों छात्र हमारी वेबसाइट को पसंद करते हैं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments