Wednesday, July 24, 2024
Home10th imp QuestionMP Board 10th Science trimasik important question 2021-22 part 3

MP Board 10th Science trimasik important question 2021-22 part 3

Contents hide
1 MP Board 10th Science trimasik important question 2021-22 part 3

MP Board 10th Science trimasik important question 2021-22 part 3

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका exam deep वेबसाइट में, आज हम क्लास 10th विज्ञान पाठ 3 के most important question  लेकर आए हैं जो Trimasik परीक्षा और वार्षिक परीक्षा के लिए भी important question है तो आप सभी question को जरूर पढ़ें।

MP Board 10th Science trimasik important question 2021-22 part 3


पार्ट 3
धातु एवं अधातु

प्रश्न 1 सोडियम को कैरोसीन में डुबोकर क्यों रखा जाता है?

प्रश्न 2. निम्न अभिक्रियाओं के लिए समीकरण लिखिए-

(i )भाप के साथ आयरन, (ii) जल के साथ कैल्सियम तथा पोटैशियम।

प्रथन 5. जिंक को आयरन (II) सल्फेट के विलयन में डालने से क्या होता है? इसकी रासायनिक अभिक्रिया लिखिए।

प्रश्न 2. आयनिक यौगिकों के उच्च गलनांक क्यों होते हैं?

प्रश्न 2. दो धातुओं के नाम बताइए जो प्रकृति में मुक्त अवस्था में पाई जाती हैं।

प्रश्न 6/उभयधर्मी ऑक्साइड क्या होते हैं? दो उभयधर्मी ऑक्साइडों का उदाहरण दीजिए।

प्रश्न 9. प्रत्यूष ने सल्फर चूर्ण को स्पैचुला में लेकर गर्म किया। संलग्न आकृति के अनुसार एक परखनली को उल्टा करके उसने उत्सर्जित गैस को एकत्रित किया

(a) गैस की क्रिया क्या होगी ? (i) सूखे लिटमस पत्र पर ?

(ii) आर्द्र लिटमस पत्र पर ?

(b) ऊपर की अभिक्रियाओं के लिए संतुलित रसायनिक अभिक्रिया लिखिए।

प्रश्न 10. लोहे को जंग से बचाने के लिए दो तरीके बताइए।

प्रश्न 11. ऑक्सीजन के साथ संयुक्त होकर अधातुएँ कैसा ऑक्साइड बनाती हैं ?

प्रश्न 12. कारण बताइए

(a) प्लेटिनम, सोना एवं चाँदी का उपयोग आभूषण बनाने के लिए किया जाता है। (b) सोडियम, पोटैशियम एवं लीथियम को तेल के अन्दर संग्रहीत किया जाता है। (2019) (c) ऐलुमिनियम अत्यन्त अभिक्रियाशील धातु है, फिर भी इसका उपयोग खाना बनाने में किया जाता है।

(d) निष्कर्षण प्रक्रम में कार्बोनेट एवं सल्फाइड अयस्क को ऑक्साइड में परिवर्तित किया जाता है।

प्रश्न 13. आपने ताँबे के मलीन बर्तनों को नींबू या इमली के रस से साफ करते अवश्य देखा होगा। यह खट्टे पदार्थ बर्तन को साफ करने में क्यों प्रभावी हैं ?

प्रश्न 14. रासायनिक गुणधर्म के आधार पर धातुओं एवं अधातुओं में विभेद कीजिए ।

प्रश्न 1. ध्वानिक (सोनोरस) किन्हें कहते हैं? उदाहरण दीजिए।

प्रश्न 2.’ भर्जन’ से क्या समझते हो ?

प्रश्न 4. ‘ऐनोड पंक’ किसे कहते हैं?

प्रश्न 6. अपररूपता से क्या समझते हो ? कार्बन के दो प्रमुख अपररूपों के नाम लिखिए।

प्रश्न 7. यशदलेपन से क्या समझते हो ?

प्रश्न 9. थर्मिट अभिक्रिया किन्हें कहते हैं?

प्रश्न 13. सोल्डर मिश्रातु के अवयव (घटक) कौन-कौन से हैं? सोल्डर का कौन-सा गुण  इसे 

बिजली के तारों की वेल्डिंग करने के योग्य बनाता है? 

प्रश्न 16. ऊष्मा की सुचालक एवं कुचालक प्रत्येक प्रकार की धातुओं के दो दो उदाहरण दीजिए।

प्रश्न 10. कमरे के ताप पर द्रव अवस्था में रहने वाली एक धातु एवं एक अधातु का नाम लिख तथा ऐसी दो धातुओं के भी नाम लिखिए जिनका गलनांक 310K (37°C) से कम है।

प्रश्न 2. निम्न एवं मध्यम सक्रियता वाली धातुओं को उनके सम्बन्धित सल्फाइड अयस्कों से निष्कर्षण की प्रक्रिया के चरण लिखिए।

प्रश्न 3. निम्नलिखित की व्याख्या कीजिए (a) ऐलुमिनियम (Al) की सक्रियता घटती जाती है यदि इसको HNO, में डुबाया जाता है। (b) कार्बन, सोडियम या मैग्नीशियम के ऑक्साइड को अपचयित नहीं कर सकता। (c) सोडियम क्लोराइड NaCI ठोस अवस्था में विद्युत् का सुचालक नहीं होता, जबकि गलित अवस्था में अथवा जलीय विलयन में यह विद्युत् प्रवाहित करता है।

(d) आयरन की वस्तुएँ यशदीकृत की जाती हैं। (e) धातुएँ जैसे Na, K, Ca एवं Mg कभी भी प्रकृति में स्वतन्त्र अवस्था में प्राप्त नहीं होती हैं।

लिखिए प्रश्न 4. (1) कॉपर को उसके अयस्क से निष्कर्षण के निम्न चरण दिए गए हैं इनकी अभिक्रियाएँ

(a) कॉपर (I) सल्फाइड का भर्जन।

(b) कॉपर (I) ऑक्साइड का कॉपर (I) सल्फाइड के साथ अपचयन। (c) विद्युत् अपघटनी शोधन।

(ii) एक स्वच्छ नामांकित चित्र कॉपर के विद्युत् अपघटनी शोधन का बनाइए।

Keshav Khuariya
Keshav Khuariyahttp://examdeep.com
मेरा नाम Keshav है मैं पिछले 5 साल से ब्लॉगिंग कर रहा हूं । मैं examdeep.com वेबसाइट पर Exam, Result, Imp Study material, Board exam preparation, Education से संबंधित Article लिखता हूं। लाखों छात्र हमारी वेबसाइट को पसंद करते हैं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments