Saturday, July 27, 2024
Homeअदवार्षिक परीक्षाMP Board Class 12th हिंदी अर्धवार्षिक पेपर 2021-22

MP Board Class 12th हिंदी अर्धवार्षिक पेपर 2021-22

MP Board class 12th Hindi half yearly paper 2021-22: हेलो छात्रों स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट exam deep पर आज हम कक्षा 12 वी हिंदी अर्धवार्षिक पेपर (ardhvaarshik paper Hindi) को लेकर बात करने वाले हैं क्योंकि कक्षा 12 वी हिंदी अर्धवार्षिक पेपरे में कौन कौन से पार्ट से आपका क्वेश्चन पेपर बन कर आएगा या आपको कक्षा 12 वी हिंदी अर्धवार्षिक पेपर की तैयारी कैसे करना है कौन कौन से क्वेश्चन आपको पढ़ने चाहिए अगर आप यह सभी जानकारी जानना चाहते हैं और आप कक्षा 12 वी अर्धवार्षिक पेपर की तैयारी करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को आप पूरा जरूर पढ़ें यह पोस्ट आपके लिए इंपोर्टेट होने वाली है। 

क्लास 12 th हिंदी अर्धवार्षिक पेपर 2021-22 ऐसा आएगा (class 12th Hindi half yearly paper 2021-22)

1.प्रश्न क्रमांक 1 से 5 तक 32 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे। सही विकल्प 06 अंक, रिक्त स्थान 07 अंक सही जोड़ी 06

अंक, एक वाक्य में उत्तर 07 अंक, सत्य असत्य 06 अक, संबंधी प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न पर 01 अंक निर्धारित है। वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को छोड़कर सभी प्रश्नों में आंतरिक विकला का प्रावधान होगा। यह विकल्प समान इकाई / उप इकाई से तथा समान कठिनाई स्तर वाले होंगे इन प्रश्नों की उत्तर सीमा निम्नानुसार होगी

अतिलघुउत्तरीय प्रश्न – 02 अंक – लगभग 30 शब्द

लघुउत्तरीय प्रश्न      – 03 अंक  – लगभग 75 शब्द

विश्लेषणात्मक – 04 एवं 05 अंक लगभग 120 शब्द

2.40 प्रतिशत वस्तुनिष्ठ प्रश्न 40 प्रतिशत पाठ्यवस्तु पर आधारित प्रश्न 20 प्रतिशत विश्लेषणात्मक प्रश्न होगे।

3.सत्र 2021-22 हेतु कम किये गये पाठ्यक्रम से प्रश्न पत्र में प्रश्न न दिये जाये

4.पाठ्यवस्तु पर आधारित प्रायोजना कार्य हेतु 20 अफ आवंटित है।

MP Board क्लास 12th हिंदी अर्धवार्षिक पुराना पेपर PDF

किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए पुराने पेपर बहुत इंपॉर्टेट होते हैं क्योंकि पुराने पेपर से हमें पता लगता है कि पेपर कैसा आता है और हम उसी प्रकार उस पेपर की तैयारी कर सकते हैं इसलिए जो आप के अदवार्षिकपेपर होने वाले हैं उसके लिए हम आपको क्लास 12 th हिंदी अदवार्षिक का पुराना पेपर देने वाले हैं जो आप नीचे से डाउनलोड कर सकते हैं।

PDF Download

MP Board क्लास 12th हिंदी अर्धवार्षिक परीक्षा का सिलेबस (class 12 th Hindi half yearly syllabus)

दोस्तो आप को जुलाई माह से लेकर दिसंबर माह तक का जो सिलेबस है वह आपको कंप्लीट करना है आप की अर्धवार्षिक परीक्षा के लिए पूरा सिलेबस जो है अर्धवार्षिक परीक्षा के लिए आप नीचे देख सकते हैं लेकिन आपको इसमें से वह सिलेबस हटा देना है जो कि सत्र 2021-22 के लिए आपके पाठ्यक्रम से हटाया गया है क्योंकि वह सत्र 2021-22 आपकी परीक्षा में नहीं पूछा जाएगा।

PDF Download

MP Board class 12th  हटाया गया सिलेबस

जो पाठ्यक्रम हटाया गया है उसको आपको याद नहीं करना है क्योंकि वह आपकी परीक्षा में नहीं आएगा अगर आपको पता नहीं है कौन सा पाठ्यक्रम हटाया गया तो नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं।

PDF Download

क्लास 12 th हिंदी अर्धवार्षिक से पेपर के लिए imp questions 

कौन-कौन से क्वेश्चन आपको आपकी क्लास 12th हिंदी अर्धवार्षिक पेपर के लिए तैयार कर लेना है क्योंकि यह क्वेश्चन आप के अर्धवार्षिक हिंदी के पेपर

में आने के सबसे ज्यादा चांस है जो निम्न प्रकार से हैं

Coming soon

क्लास 12th हिंदी अर्धवार्षिक पेपर के लिए objective questions

अब आपके क्वेश्चन पेपर में 40% ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आएंगे ऐसे में आपको अपने ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन की तैयारी भी अच्छे से करना है जिससे आप 40% ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन में से सभी क्वेश्चन सही कर सको और आपको पूरे नंबर मिले तो उसके लिए हम आपको कुछ ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन बताने वाले हैं जो अवश्य पढे।

 Coming soon

Note- इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें जिससे वह भी अपनी अदवार्षिक परीक्षा की तैयारी कर सकें। 

Keshav Khuariya
Keshav Khuariyahttp://examdeep.com
मेरा नाम Keshav है मैं पिछले 5 साल से ब्लॉगिंग कर रहा हूं । मैं examdeep.com वेबसाइट पर Exam, Result, Imp Study material, Board exam preparation, Education से संबंधित Article लिखता हूं। लाखों छात्र हमारी वेबसाइट को पसंद करते हैं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments