MPBSE 10th Hindi Varshik Paper 2022- कक्षा दसवीं हिंदी वार्षिक पेपर के लिए यह प्रश्न रट कर जाना

MPBSE 10th Hindi varshik paper 2022:- एमपी बोर्ड कक्षा दसवीं हिंदी वार्षिक (10th Hindi varshik paper 2022) का पेपर 18 फरवरी को होने वाला है तो ऐसे में कुछ ऐसे प्रश्न है जो कि अक्सर पूछे जाते हैं और यह जो प्रश्न हम बताने वाले हैं यह जरूर आप याद कर कर जाना है तो छात्रों है कौन-कौन से प्रश्न है जो वार्षिक पेपर में अक्सर पूछे जाते हैं चलिए जान लेते हैं

MPBSE 10th Hindi Varshik Paper 2022-
MPBSE 10th Hindi Varshik Paper 2022-

एमपी बोर्ड क्लास 10TH हिंदी का पेपर (10th Hindi varshik paper 2022) सत्र 2021-22 सबसे पहला पेपर है ऐसे में लगभग अधिकतर छात्र ऐसे होंगे जो कि बोर्ड पेपर पहली बार दे रहे होंगे तो उन सभी छात्रों को बता देता हूं जब आप बोर्ड परीक्षा देने परीक्षा केंद्र पर जाएं तो अपना प्रवेश पत्र अपने साथ ले जाएं जिस पर स्कूल की सील लगी हो और कुछ एक्स्ट्रा पेन भी लेकर जाएं और पहले पेपर के दिन आप परीक्षा केंद्र पर तय समय से पहले पहुंचे।

 

MPBSE 10th Hindi Varshik Paper 2022 most important question – कक्षा दसवीं हिंदी वार्षिक पेपर के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न

1. नाटक और एकांकी में अंतर स्पष्ट कीजिए

2. महाकाव्य और खंडकाव्य में अंतर लिखिए

3. वीर रस की परिभाषा लिखिए और उदाहरण

4. शृंगार रस की परिभाषा और उदाहरण

5. रौद्र रस को परिभाषित कीजिए और उदाहरण सहित

6. अतिशयोक्ति अलंकार की परिभाषा और उदाहरण

8. दृश्य काव्य और श्रव्य काव्य में अंतर

9. वर्णिक छंद किसे कहते हैं उदाहरण

10. सचिव माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल को अंकसूची की द्वितीय प्रति भेजने के लिए आवेदन पत्र

11. लाउडस्पीकर के लिए आवेदन पत्र।

12. सूरदास और तुलसीदास कवि परिचय

13. महावीर प्रसाद द्विवेदी और रामवृक्ष बेनीपुरी लेखक परिचय।

निबंध और रूपरेखा

विज्ञान का चमत्कार

पर्यावरण प्रदूषण

कोविड-19

Objective Question देखें

उत्तर पुस्तिका में लिखते समय क्या सावधानी रखें

एमपी बोर्ड क्लास 10th बोर्ड परीक्षा में जो छात्र पहली बार शामिल होने वाले हैं छात्रों के लिए बोर्ड परीक्षा की कॉपी देखने में और समझने में थोड़ी समस्या होगी इसलिए आप फ्रंट पेज सोच समझकर भरें अगर आपको कुछ समझ में नहीं आ रहा है तो इसके लिए आप एग्जाम हॉल में उपस्थित शिक्षक की मदद ले सकते हैं। लेकिन आप अपनी जानकारी भरने में गलतियां ना करें और ना ही ज्यादा उत्तर पुस्तिका में काटा पीटी करें

फ्रंट पेज भरने के बाद में आप अपनी क्वेश्चन पेपर को हल करना शुरू करें जो क्वेश्चन आपको सही सही आ रहा है वह आप पहले लिखें और स्पष्ट राइटिंग में आप लिखें जिससे कि चेक करने वाले को पढ़ने में किसी प्रकार की दिक्कत ना आए आसानी से आपकी लिखावट को समझ सके।

Note- यह जो प्रश्न है अक्सर क्लास 10TH हिंदी पेपर में पूछे जाते हैं यह प्रश्न जरूर याद कर लेना। और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जल्दी से शेयर कर दीजिए।

 

4.5/5 - (30 votes)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here