MP board 10th Hindi Final Paper Solve 2022- कक्षा दसवीं हिंदी पेपर का हल देखें

MP board 10th Hindi Final Paper Solve 2022:- एमपी बोर्ड कक्षा दसवीं हिंदी बोर्ड पेपर आज हो चुका है तो छात्रों अगर आप क्लास 10TH हिंदी पेपर का सलूशन (10th Hindi Final Paper Solve) देखना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आएं क्योंकि हम आपको इस पोस्ट में क्लास 10TH हिंदी बोर्ड पेपर का सलूशन देने वाले हैं और अगर आपने क्लास 10TH हिंदी वार्षिक का पेपर इस वर्ष दिया था तो अब जल्दी से मिलान कर लीजिए कितना पेपर आपने सही किया है।

MP board 10th Hindi Final Paper Solve 2022 - कक्षा दसवीं हिंदी पेपर का हल देखें
MP board 10th Hindi Final Paper Solve 2022 – कक्षा दसवीं हिंदी पेपर का हल देखें

MP board 10th Hindi Final Paper Solve 2022 – कक्षा दसवीं हिंदी पेपर का हल 

1 सही विकल्प चुनकर लिखिए :

(अ) सूरसागर के रचनाकार हैं

(i) तुलसीदास

(ii) कबीरदास

(iii) सूरदास

(iv) रहीमदास

(ब) ‘प्रवंचना’ का शाब्दिक अर्थ है

(i) प्रेम

(ii) घृणा

(iii) वात्सल्य

(iv) धोखा

(स) करुण रस का स्थायी भाव है

(i) शृंगार

(ii) रौद्र

(iii) शोक

(iv) भय

(द) शहर के मुख्य चौराहे पर नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की प्रतिमा लगवा दी गई

(i) व्यापारी द्वारा

(ii) प्रशासनिक अधिकारी द्वारा

(iii) किसान द्वारा

(iv) वकील द्वारा

(इ) ‘दशानन’ में समास है

(i) द्वन्द्व

(ii) कर्मधारय

(iii) तत्पुरुष

(iv) बहुव्रीहि

(ई) ‘भोलानाथ’ का असल नाम था

(i) तारकेश्वरनाथ

(ii) त्र्यंबकेश्वरनाथ

(iii) नागेश्वरनाथ

(iv) धनेश्वरनाथ

2. सही जोड़ी मिलाकर लिखिए :

(अ) संस्कृति—– भवंत आनंद कौसल्यायन

(ब) कन्यादान——–ऋतुराज

(स) मैं क्यों लिखता हूँ——अज्ञेय

(द) अधिक बोलने वाला——वाचाल

(इ) प्रत्येक चरण में 16-16 मात्राएँ——चौपाई छंद

(ई) नाच न जाने आँगन टेढ़ा—-लोकोक्ति

सत्य / असत्य लिखिए :

(अ) सूरदास वल्लभाचार्य जी के शिष्य थे ।

(ब) ‘मूरत मधुर मनोहर देखी पंक्ति में यमक अलंकार है ।

(स) भगवान शाक्यमुनि अपना धर्मोपदेश प्राकृत भाषा में देते थे ।

(द) न्याय के अनुसार आचरण करना न्यायशीलता है ।

(इ) मृदंग एक तरह का वाद्य यंत्र है ।

(ई) एलिजाबेथ द्वितीय ‘जापान’ की रानी थी ।

4 रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए :

(अ) दुख है न चाँद खिला रात आने पर । (शरद / बसंत)

(ब) लेखक स्वयंप्रकाश जी का जन्म में हुआ । (भोपाल / इंदौर) थी। 

(स) फादर कामिल बुल्के की जन्मभूमि भंडारी का जन्म गाँव में हुआ था ।(भारत / बेल्जियम)

(द) लेखिका मन्नू ‘सोलह छतों वाला घर रचना की है ।(रामपुरा / भानपुरा)

(कमलेश्वर / शिवपूजन सहाय )

(ई) समास प्रकार के होते हैं । (तीन / छह)

(उ) सोरठा छंद में चरण होते हैं । (बीन / चार)

5 एक वाक्य में उत्तर लिखिए :

(अ) भगवान शंकर का धनुष किसने तोड़ा था ? 

(ब) कवि के अनुसार किस ऋतु की आभा ‘अट’ नहीं रही है ?

(स) उपमा अलंकार के कितने अंग होते हैं ? 

(द) ‘खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी’ में कौन सा रस है ?

(इ) जो शब्द सबसे कम समझ में आते हैं और जिनका उपयोग होता है सबसे अधिक, उन्हें क्या कहते हैं ?

(ई) जापान के हिरोशिमा में कौन सा बम गिराया गया था ?

(उ) ‘अब चला जाए किस प्रकार का वाक्य है ?

Note – क्या आपको क्लास 10TH हिंदी वार्षिक पेपर कि यह पोस्ट अच्छी लगी अगर अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

 

5/5 - (1 vote)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here