Class 11th Physics Question Paper 2022 :- MP board क्लास 11th फिजिक्स वार्षिक पेपर बुधवार 23 मार्च 2022 को आयोजित होने वाला है और हमें उम्मीद है कि एमपी बोर्ड क्लास 11th के जो छात्र फिजिक्स का पेपर (11th Physics varshik Paper 2022) देने वाले हैं वह अच्छे से तैयारी कर रहे होंगे लेकिन अधिकतर छात्र क्लास इलेवेंथ फिजिक्स पेपर के संबंध में गूगल पर सर्च कर रहे हैं कि क्लास 11th फिजिक्स वार्षिक पेपर कैसा आने वाला है या पेपर का पैटर्न कैसा रहेगा क्योंकि क्लास इलेवेंथ के छात्र थोड़े भ्रमित रहते हैं क्योंकि क्लास इलेवेंथ में थोड़े सब्जेक्ट डिफिकल्ट हो जाते हैं इसलिए क्लास 11th के छात्रों को फिजिक्स का पेपर पैटर्न पहले देख लेना चाहिए जिससे आप और भी अच्छे नंबर लेकर आ पाएंगे तो छात्रों आपको इस पोस्ट में हम क्लास इलेवेंथ फिजिक्स वार्षिक पेपर का पूरा पैटर्न बताने वाले हैं तो आप इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें।

और इसके अतिरिक्त आपको फिजिक्स पेपर की तैयारी कैसे करना चाहिए और कहां से पढ़ना चाहिए और लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जारी किए गए क्लास 11th फिजिक्स क्वेश्चन बैंक से कितने % प्रश्न पूछे जाएंगे इसको लेकर भी हम आपको जानकारी देंगे तो चलिए अब जान लेते हैं।
MP board Class 11th Physics Question Paper 2022- ऐसा आएगा क्लास 11 फिजिक्स वार्षिक पेपर
कक्षा – 11वीं
विषय – भौतिक शास्त्र
समय- 03:00 घण्टा पूर्णांक- 70
निर्देश :―
- सभी प्रश्न अनिवार्य हैं ।
- निर्देश अनुसार प्रश्नों के उत्तर हल करें ।
- प्रश्न क्रमांक 1 से 4 तक वस्तुनिष्ठ प्रश्न है। जिनके लिए 1 × 28 अंक निर्धारित हैं।
- प्रश्न क्रमांक 5 से 12 तक प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का है शब्द सीमा 30 शब्द है ।
- प्रश्न क्रमांक 13 से 16 तक प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का है। शब्द सीमा 75 शब्द है ।
- प्रश्न क्रमांक 17 अंक 4 का है। शब्द सीमा 120 शब्द है ।
- प्रश्न क्रमांक 18 से 19 तक प्रत्येक प्रश्न 5 अंक का है। शब्द सीमा 150 शब्द है।
प्रश्न 1. सही विकल्प चुनकर लिखिए
(i) 1Å बराबर होता है
(a) 1010 m (b) 108 m
(c) 1015 m (d) 106 m
(ii) निम्नलिखित में सदिश राशियों का समूह है –
- दाब, वेग, बल
- त्वरण, क्षेत्रफल, संवेग
(c) जड़त्व आघूर्ण, बल आघूर्ण, विस्थापन
(d) त्वरण, दाब, क्षेत्रफल
(iii) कोणीय संवेग का मात्रक है-
- Js
- Nm
- Kgm2
- Nms-1
(iv) गुरुत्वीय स्थितिज ऊर्जा का मान शून्य होता है
- पृथ्वी सतह पर
- पृथ्वी के केंद्र पर
- अंनत पर
- हमारे चयन अनुसार कहीं पर
(v) निम्नलिखित में से सर्वाधिक प्रत्यास्थ पदार्थ है-
- तांबा
- इस्पात
- रबर
- प्लास्टिक
(vi) दाब बढ़ाने पर किसी पदार्थ का गलनांक –
- कम हो जाता है
- बढ़ जाता है
- अपरिवर्तित रहता है
- पदार्थ की प्रकृति पर निर्भर करता है
(vii) /निम्न में से कौन सा फलन सरल आवर्त गति को प्रदर्शित नहीं करता है ।
- Sin ωt – cos ωt
- Sin2 ωt
- Sin (ωt + θ)
- esin ωt
उत्तर- (i)-a, (ii)- b, (iii) – a, (iv) – d, (v) – b, (vi) – a, (vii) – d
प्रश्न 2. रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए –
(i) बल का विमीय सूत्र …………..है।
(ii) किसी वस्तु पर किया गया कार्य उसकी…….. में परिवर्तन के बराबर होता है।
(iii) सदिशों का सदिश गुणा………. नियम का पालन करता है।
(iv) तुल्यकाली उपग्रह का आवर्तकाल………होता है।
(v) ध्रुवीय उपग्रह की पृथ्वी तल से ऊंचाई लगभग…………… होती है ।
(vi) î × Ĵ = ……….
(vii) हाइड्रोलिक मशीन ……………के सिद्धांत पर कार्य करती हैं।
उत्तर- (i) MLT -2 , (ii) गतिज ऊर्जा, (iii) क्रम विनिमय, (iv) 24 घंटे, (v) 500km से 800km, (vi) k^, (vii) पास्कल
प्रश्न 3 सही जोड़ी बनाइए –
(i) एक प्रकाश वर्ष – (a) Kgm2
(ii) कार्य – (b) अदिश
(iii) शक्ति – (c) 9.46×1015
(iv) कार्य करने की दर – (d) जूल (J)
(v) जड़त्व आघूर्ण – (e) वाट (W)
(vi) प्रतिबल – (f) Cp – Cv = R
(vii) मेयर संबंध – (g) शक्ति
उत्तर- (i)- c, (ii) – d, (iii) – e, (iv) – g, (v) – a, (vi) – b, (vii) – f
प्रश्न 4 एक शब्द या एक वाक्य में उत्तर लिखिए –
- निरपेक्ष त्रुटि क्या है?
- किसी द्रव के स्वतंत्र पृष्ठ का क्षेत्रफल बढ़ाने पर इस के ताप पर क्या प्रभाव पड़ेगा?
- किस प्रक्रिया में ऊष्मा देने पर भी पदार्थ का ताप नहीं बढ़ता है?
- कार्नो इंजन की दक्षता का सूत्र लिखिए।
- जल का क्वथनांक कितना होता है?
- आवर्ती गति किसे कहते हैं?
- कोणीय आवृत्ति और आवर्तकाल में संबंध लिखिए।
और आगे की प्रश्न देखें
Note:- यह सैंपल पेपर आपको पेपर पेटर्न समझने में मदद करेगा साथ में इस में दिए गए IMP question आपके वार्षिक पेपर में आ सकते हैं
MP board Class 11th Physics Paper 2022:- क्वेश्चन बैंक से कितने प्रश्न आएंगे भौतिक वार्षिक पेपर में
क्लास इलेवेंथ की परीक्षाओं की तैयारी के लिए लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जो क्लास 11th भौतिक की प्रश्न बैंक जारी की है उसमें से आपने अपने भौतिक वार्षिक पेपर के लिए तैयारी अवश्य की होगी लेकिन छात्रों मैं आपको जानकारी के लिए बता देता हूं जो प्रश्न बैंक है उसमें से कितने प्रश्न आपके भौतिक वार्षिक पेपर में आएंगे इसको लेकर कोई स्पष्ट नहीं है इसलिए आप अपनी तरफ से क्लास इलेवेंथ भौतिक पेपर की पूरी तैयारी करके पेपर देने जाएं और जो प्रश्न बैंक में सभी प्रश्न है उनको आप विशेष तौर पर इंपॉर्टेंट क्वेश्चन समझ कर अच्छे से तैयार करें अगर कृष्ण बैंक में से क्वेश्चन आते हैं वह भी आप कर सको और अगर आप का पेपर प्रश्न बैंक से बाहर जाता है तब आपको निराश ना होना पड़े इसलिए आपको पूरी तैयारी कर कर ही पेपर देने जाना है।
Note:- छात्रों क्लास 11 भौतिक पेपर की यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें कमेंट में अवश्य बताएं और इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें।