MP board 10th Science Paper 2022- कल ऐसा आएगा दसवीं विज्ञान का पेपर

MP board 10th Science Paper 2022 – माध्यमिक शिक्षा मंडल (mpbse.nic.in) की बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं तो ऐसे में जो क्लास 10th के छात्र हैं उनका कल 2 मार्च को विज्ञान विषय का पेपर (10th Science Paper) होने वाला है ऐसे में सभी विद्यार्थी अपनी परीक्षाओं की तैयारी में लगे हुए हैं लेकिन जो पेपर कल होने वाला है क्लास 10th साइंस का वह कैसा आएगा इसको जानने के लिए अगर आप इच्छुक हैं तो यह पोस्ट आपके लिए इंपोर्टेंट होने वाली है

MP board 10th Science Paper 2022- कल ऐसा आएगा दसवीं विज्ञान का पेपर
MP board 10th Science Paper 2022- कल ऐसा आएगा दसवीं विज्ञान का पेपर

कल होने वाला क्लास 10th विज्ञान विज्ञान का पेपर (10th Science Paper 2022) कैसा रहेगा क्या पैटर्न रहेगा इसको लेकर माध्यमिक शिक्षा मंडल ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है क्योंकि सत्र 2021-22 में पेपरों के पैटर्न में बदलाव हुए हैं इसलिए छात्र सही से तैयारी कर सकें और पेपरों के पैटर्न को पहले ही समझ सके इसलिए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने छात्रों की तैयारी के लिए सैंपल के तौर पर हर सब्जेक्ट के प्रदर्श प्रश्न पत्र जारी किये है तो ऐसे में जो विज्ञान का प्रदर्श प्रश्न पत्र है उससे आप समझ पाओगे आप का विज्ञान का पेपर कैसा आने वाला है और उसमें IMP question है important objective प्रश्न है जिन की तैयारी आप अवश्य करें।

MP board Class 10 Science Paper Pattern 2022 कल ऐसा आएगा दसवीं विज्ञान का पेपर

निर्देश :

(1) सभी प्रश्न अनिवार्य हैं।

(2) प्रश्न क्रमांक 1 से 4 तक वस्तुनिष्ठ प्रश्न हैं, जिनके कुल अंक 32 हैं।

(3) प्रश्न क्रमांक 5 से 14 तक प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का है (शब्द सीमा 30 शब्द)

(4) प्रश्न क्रमांक 15 से 18 तक प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का है। (शब्द सीमा 75 शब्द )

(5) प्रश्न क्रमांक 19 से 22 तक प्रत्येक प्रश्न 4 अंक का है। (शब्द सीमा 120 शब्द)

(6) प्रश्न क्रमांक 5 से 22 तक आंतरिक विकल्प दिये गये है।

 

(1). सही विकल्प चुनकर लिखिए ।

(क) लौह चूर्ण या तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल डालने से…..

(i) हाइड्रोजन गैस व आयरन क्लोराइड बनना

(ii) क्लोरीन गैस व आयरन हाइड्रोक्साईड बनना

(iii) कोई अभिक्रिया नहीं

(iv) आयरन लवण व जल बनना

(ख) पतले तारों में धातुओं का खींचे जा सकने की क्षमता कहलाती है

(i) तन्यता

(ii) आघातवर्धनीयता

(iii) चालकता

(iv) ध्वनिता

(ग) दो तंत्रिका कोशिका के मध्य खाली स्थान को कहते हैं

(i) द्रुमिका

(ii) सिनेप्स

(iii) एक्सॉन

(iv)आवेग

(घ) अलैंगिक जनन मुकुलन द्वारा होता है

(i) अमीवा

(ii) यीस्ट

(iii) प्लाज्योडियम

(iv) लेस्मानिया

(ड) विद्युत धारा उत्पन्न करने की युक्ति को कहते हैं

(i) जनित्र

(ii) गैल्वेनोमीटर 

(iii) एमीटर

(iv) मोटर

(च) निम्न में कौन आहार श्रृंखला का निर्माण करते हैं

(i) घास, गेहूँ तथा आम

(ii) घास, बकरी तथा मानव

(iii) बकरी, गाय तथा हाथी

(iv) घास, मछली तथा बकरी

(छ) विश्व में सबसे तेजी से कम होने वाला प्राकृतिक संसाधन कौन सा है

(i) जल

(ii) वन

(iii) पवन

(iv) सौर प्रकाश

(छ) आवर्त सारणी में आवर्तों की संख्या होती है………..

(i) 4

(ii) 6

(iii) 7

(iv) 8

next Quetions in pdf

 

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here