Sunday, July 21, 2024
HomeClass 10thMP board 10th Social Science Paper solve 2022- कक्षा दसवीं सामाजिक विज्ञान...

MP board 10th Social Science Paper solve 2022- कक्षा दसवीं सामाजिक विज्ञान वार्षिक पेपर हल देखें

MP board Class 10th Social Science Paper Solve 2022:- माध्यमिक शिक्षा मंडल क्लास 10th सामाजिक विज्ञान वार्षिक का पेपर आज हो चुका है मुझे आज शाम और उम्मीद है कि आप सभी छात्रों का पेपर अच्छा गया होगा आपने जो साल भर मेहनत की उसका अच्छा परिणाम आपको जरूर मिलेगा लेकिन छात्रों अगर आप क्लास 10th सामाजिक विज्ञान वार्षिक पेपर का सलूशन देखना चाहते हैं और गूगल पर सर्च कर रहे हैं तो आपको कहीं और भटकने की आवश्यकता नहीं है हम आपको क्लास 10th समाज विज्ञान वार्षिक पेपर की सभी प्रश्नों का हल आपको इस पोस्ट के माध्यम से उपलब्ध कराने वाले हैं जिससे आप अपनी संतुष्टि के लिए चेक कर सकूं कितने हमारे ऑब्जेक्टिव प्रश्न सही गए और कितने हमसे गलती हो गए इसलिए आप मिलान कर सकते हैं।

MP board 10th Social Science Paper solve 2022- कक्षा दसवीं सामाजिक विज्ञान वार्षिक पेपर हल देखें
MP board 10th Social Science Paper solve 2022- कक्षा दसवीं सामाजिक विज्ञान वार्षिक पेपर हल देखें

MP board 10th Social Science Paper solve 2022- कक्षा दसवीं सामाजिक विज्ञान वार्षिक पेपर हल देखें

  1. सही विकल्प चुनकर लिखिए

(i) फ्रेड्रिक सारयू कलाकार थे

(अ) संयुक्त राज्य अमेरिका

(ब) फ्रांस

(स) स्वीट्जरलैंड

(द) आयरलैंड

(ii) प्रथम विश्वयुद्ध आरम्भ हुआ

(A) 1905

(B) 1907

(C) 1915

(D) 1914

(iii) मुम्बई में प्रथम कपड़ा मिल स्थापित हुई –

(A) 1854

(B) 1830

(C) 1840

(D) 1864

(iv) ‘प्रोजेक्ट टाइगर’ योजना प्रारम्भ हुई

(A) 1980

(B) 1976

(C) 1973

(D) 1970

(v) एक उद्योग, जो चूना पत्थर को कच्चे माल के रूप में प्रयुक्त करता है

(अ) ऐलुमिनियम

(स) सीमेन्ट

(ब) प्लास्टिक

(द) मोटरगाड़ी

(vi) बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक थे

(अ) काशीराम

(ब) साहू महाराज

(स) बी.आर. अम्बेडकर

(द) ज्योतिबा फूले

2 रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए –

(i) फ्रांसीसी कलाकार फ्रेड्रिक सारयू ने…………. चित्रों की एक श्रृंखला बनाई । 

(ii) श्रीलंका में गृहयुद्ध की समाप्ति वर्ष …….. में हुई ।

(iii) नेपाल की राजधानी………..है ।

(iv) एक प्रजातांत्रिक सरकार……. के प्रति उत्तरदायी होती है ।

(v) साम्प्रदायिकता…….के मार्ग में  एक मुख्य बाधा है ।

(vi) भारत में सर्वाधिक साक्षर वाला राज्य…….. है ।

(vii) भारत में ………..अनुपात में श्रमिक असंगठित क्षेत्रक में काम कर रहे हैं ।

3. सही जोड़ी मिलाइये –

(1) वंदे मातरम्———(vi) बंकिमचन्द्र चट्टोपाध्याय

( 2 ) हिन्द स्वराज———(v) महात्मा गांधी

(3) गुलाम गिरी———-(iv) ज्योतिबा फूले

(4) प्रेस कानून की पुनर्समीक्षा——-(iii) गवर्नर जनरल बैंटिंक

(5) भारत में वैश्वीकरण————(ii) 1991

(6) आई. एस. आई.———औद्योगिक वस्तुएँ

एक वाक्य / शब्द में उत्तर लिखिए :

(i) औद्योगिक क्रांति सबसे पहले किस देश से प्रारम्भ हुई ? 

(ii) सुंदरवन राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है ? 

(iii) बांधों को ‘आधुनिक भारत के मंदिर’ किसने कहा था ? 

(iv) भारत की दो खाद्यान्न फसलों के नाम लिखिए । 

(v) प्रतिरक्षा तथा विदेशी मामले कौन-सी सूची में शामिल होते हैं ? 

(vi) सामाजिक विभाजनों का प्रमुख आधार क्या है ?

(vii) भारत में केन्द्रीय सरकार की तरफ से करेंसी नोट कौन जारी करता है ?

5. सत्य / असत्य लिखिए –

(i) उत्पत्ति के आधार पर जैव एवं अजैव संसाधन हैं । 

(ii) भूमि एक असीमित संसाधन है ।

(iii) एंथ्रेसाइट एक सर्वोत्तम कोयला

(iv) बंदरगाह, जल एवं थल के मिलन स्थल होते हैं । 

(v) यूरोपीय संघ का मुख्यालय ब्रुसेल्स है । 

(vi) लैंगिक असमानता का आधार स्त्री व पुरुष की जैविक बनावट है ।

Note:- कुछ प्रश्नों के उत्तर अभी अपडेट नहीं हुए हैं आज शाम तक सभी प्रश्नों के उत्तर अपडेट हो जाएंगे फिर से आकर आप चेक कर सकते हैं।

और आगे का सोल्यूशन देखें

Note- सभी प्रश्नों का आंसर आप यहां से मिला लीजिएगा और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर दीजिए

Keshav Khuariya
Keshav Khuariyahttp://examdeep.com
मेरा नाम Keshav है मैं पिछले 5 साल से ब्लॉगिंग कर रहा हूं । मैं examdeep.com वेबसाइट पर Exam, Result, Imp Study material, Board exam preparation, Education से संबंधित Article लिखता हूं। लाखों छात्र हमारी वेबसाइट को पसंद करते हैं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments