MP board 11th Chemistry final paper 2022- क्लास 11th केमिस्ट्री वार्षिक पेपर (11th Chemistry final paper 2022) 28 मार्च को होने वाला है तो ऐसे में क्लास 11th में पढ़ने वाले अधिकतर विद्यार्थी क्लास 11th केमिस्ट्री पेपर को लेकर गूगल पर सर्च भी कर रहे होंगे तो छात्रों अगर आप भी जानना चाहते हैं कि क्लास 11th केमिस्ट्री वार्षिक पेपर 2022 कैसा आने वाला है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं छात्रों यह पोस्ट क्लास 11th के सभी विद्यार्थियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाली है इसलिए आप इस पोस्ट को जरूर पढ़ें।

MP board Class 11th final Paper 2022- क्लास 11 केमिस्ट्री वार्षिक पेपर 2022
एमपी बोर्ड में पढ़ने वाले क्लास 11th के छात्रों की फाइनल परीक्षाएं चल रही हैं तो ऐसे में लोक शिक्षण संचालनालय जारी किए गए क्लास 11th टाइम टेबल के अनुसार क्लास 11th वार्षिक पेपर 28 मार्च 2022 को होने वाला है अधिक जानकारी के लिए आप टाइम टेबल देख सकते हैं।
11th Time Table PDF
MP board 11th Chemistry final paper 2022 – कक्षा 11 रसायन विज्ञान वार्षिक पेपर 28 मार्च को आएगा ऐसा
सेट – A
कक्षा – 11वीं
विषय – रसायन शास्त्र
समय- 03:00 घण्टा पूर्णांक- 70
निर्देश :―
- सभी प्रश्न अनिवार्य हैं ।
- निर्देश अनुसार प्रश्नों के उत्तर हल करें ।
- प्रश्न क्रमांक 1 से 4 तक वस्तुनिष्ठ प्रश्न है। जिनके लिए 1 × 28 अंक निर्धारित हैं।
- प्रश्न क्रमांक 5 से 12 तक प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का है शब्द सीमा 30 शब्द है ।
- प्रश्न क्रमांक 13 से 16 तक प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का है। शब्द सीमा 75 शब्द है ।
- प्रश्न क्रमांक 17 अंक 4 का है। शब्द सीमा 120 शब्द है ।
- प्रश्न क्रमांक 18 से 19 तक प्रत्येक प्रश्न 5 अंक का है। शब्द सीमा 150 शब्द है।
प्रश्न 1. सही विकल्प चुनकर लिखिए-
- ऑक्सीजन की 16 ग्राम मैं अणुओं की संख्या उतनी होती है जितनी की-
- 15g CO में
- 28g N2 में
- 30g NO में
- 1g H2 में
2. उच्चतम तरंगदैर्ध्य वाली विकिरण है-
- अवरक्त
- X – किरणे
- रेडियो तरंगे
- UV तरंगे
3. समस्थानिको में…..की संख्या समान होती है।
- प्रोटोन
- न्यूट्रॉन
- प्रोटॉन और न्यूट्रॉन
- कोई नहीं सबसे
4. सबसे अधिक आयनिक त्रिज्या है-
- C4- (b) O 2- (c) N 3- (d) Mg2+
5. प्रबल तम ऑक्सीकारक है –
(a) F 2 (b) Cl 2 (c) Br 2 (d) I2
6. किसकी इलेक्ट्रॉन बंधुता सर्वाधिक होगी-
(a) F (b) Cl (c) Br (d) I
7. लुईस अम्ल है-
- NH2 (b) H-O-H (c) SO3 (d)
उत्तर- i. d, ii. c, iii. a, iv. a, v. a, vi. b, vii. c.
प्रश्न 2 रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए-
- बंध वियोजन ऊर्जा बंधन क्रम के………..होती है।
- PF5 अणु की आकृति ………..है
- एंट्रॉपी तंत्र की ………..माप होती है ।
- किसी विलगित इकाई की कुल ऊर्जा……….रहती है।
- हीरे में कार्बन की संयोजकता…………… होती है।
- कार्बोनिक आयन CH3 का आकार………….. है ।
- हाइड्रोजन…………… प्रेरणिक प्रभाव दर्शाता है।
उत्तर- 1. समानुपाती, 2. त्रिकोणीय द्विपीरामीडिय, 3. अवयवस्था, 4. स्थिर 5. 4, 6. द्विपीरामीडिय, 7. शून्य
प्रश्न 3 सही जोड़ी बनाइए-
- दाब (a) ठोस CO2
- मोलरता (b) पास्कल
- प्रकाश विद्युत (c) ऑक्सीकारक व अपचायक दोनों
- क्षार धातुओं (d) मोल/लीटर
- Na + NH3 (e) CS
- शुष्क बर्फ (f) ब्यूट – 2 – इन
- ज्यामितिय समावयवता (g) गहरा नीला विलियन
उत्तर- 1. – b, 2. – d, 3. – e, 4. – c, 5. – g , 6. – a, 7. – f
प्रश्न 4 एक शब्द या एक वाक्य में उत्तर लिखिए –
- नाभिकीय रिएक्टरो में मंदक के रूप में क्या प्रयुक्त होती है ?
- पैलेडियम द्वारा हाइड्रोजन के अधिशोषण को क्या कहते हैं?
- किस विधि में जल अपघटन में कैल्शियम का उपयोग होता है?
- बहु बंधित बंध में इलेक्ट्रॉन का विस्थापन क्या कहलाता है?
- प्रोपेनॉल का एक समावयवी लिखिए।
- अमोनीकल सिल्वर नाइट्रेट के साथ एसिटिलीन किस प्रकार की अभिक्रिया देता है?
- आयोड़ोंफार्म पर सिल्वर चूर्ण क्रिया से क्या बनता है?
उत्तर- 1. ग्रेफाइड और कैडमियम की छड़, 2.अधिधारण, 3. क्लार्क विधि , 4. इलेक्ट्रो मेरिक प्रभाव, 5.एसीटोन 6. अम्लीय गुण, 7. C2H2
और आगे पढ़े
Note – क्लास 11th केमिस्ट्री का यह मॉडल पेपर ब्लूप्रिंट के आधार पर तैयार किया गया है कुछ इसी प्रकार से आपका क्लास 11th वार्षिक पेपर का पैटर्न रहने वाला है इस मॉडल पेपर के माध्यम से आप समझ सकते हैं और इसमें दिए गए सभी क्वेश्चन क्लास 11th वार्षिक पेपर के लिए महत्वपूर्ण है इसलिए आप इन को अवश्य करें।
Class 11 Chemistry final paper 2022- प्रश्न बैंक से तैयारी करें या ना करें
क्लास 11th केमिस्ट्री वार्षिक पेपर की तैयारी प्रश्न बैंक में से करें या ना करें इसको लेकर छात्रों के दिमाग में एक सवाल जरूर खटक रहा होगा तो मैं आपके इस सवाल का जवाब दे देता हूं छात्रों जैसा कि आप सभी जानते हैं लोक शिक्षण संचालनालय परीक्षा की तैयारी के लिए प्रश्न बैंक जारी की थी लेकिन जो आप के वार्षिक पेपर लिए जा रहे हैं उन वार्षिक पेपर में प्रश्न बैंक से बहुत ही कम प्रश्न पूछे जा रहे हैं कुछ क्वेश्चन पेपर अधिक प्रश्न प्रश्न बैंक से देखने को मिल रहे हैं तो कुछ क्वेश्चन पेपरों में बहुत ही कम प्रश्न पूछे जा रहे हैं इसलिए आपको क्लास 11th केमिस्ट्री पेपर की तैयारी अपने सिलेबस और ब्लूप्रिंट को ध्यान में रखते हुए पूरी तैयारी करें सिर्फ आप क्वेश्चन बैंक पर निर्भर बिल्कुल ना रहे।
Note – छात्रों क्लास 11th केमिस्ट्री वार्षिक पेपर को लेकर यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें कमेंट में बताइए और इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कर दीजिए।