MP board 9th science sample paper 2022: छात्रों आज की पोस्ट में हम कक्षा 9वी विज्ञान वार्षिक पेपर की तैयारी के लिए क्लास 9th विज्ञान सैंपल पेपर लेकर आए हैं यह सब विज्ञान का सैंपल पेपर है यह ब्लूप्रिंट और सिलेबस को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है इस में दिए गए सभी क्वेश्चन आपकी क्लास नाइंथ विज्ञान पेपर के लिए बहुत ज्यादा important है इन प्रश्नों को आप जल्दी से याद कर लीजिए और इस सैंपल पेपर के माध्यम से आप समझ पाओगे कि आप कल जो वार्षिक का पेपर है उसका पैटर्न क्या रहेगा और किस प्रकार का आपका पेपर आएगा

और इसके अलावा इस सैंपल पेपर में सबसे खास बात यह है कि इसमें आपको सभी ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन ओं का सलूशन भी आपको मिल जाएगा जिससे आपको अपनी क्लास नाइंथ विज्ञान वार्षिक पेपर की तैयारी करने के लिए आपको सलूशन ढूंढने की आवश्यकता नहीं रहेगी तो चलिए अब सैंपल पेपर को देख लीजिए
MP board 9th Science Sample Paper 2022- कक्षा 9वी विज्ञान वार्षिक पेपर के लिए जारी
सैंपल पेपर
कक्षा – 9वीं
विषय – विज्ञान
समय- 03:00 घण्टा पूर्णांक-80
निर्देश :―
- सभी प्रश्न अनिवार्य हैं ।
- निर्देश अनुसार प्रश्नों के उत्तर हल करें ।
- प्रश्न क्रमांक 1 से 4 तक वस्तुनिष्ठ प्रश्न है। जिनके लिए 1 × 32 अंक निर्धारित हैं।
- प्रश्न क्रमांक 5 से 14 तक प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का है शब्द सीमा 30 शब्द है ।
- प्रश्न क्रमांक 15 से 18 तक प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का है। शब्द सीमा 75 शब्द है ।
- प्रश्न क्रमांक 19 से 22 तक प्रत्येक प्रश्न 4 अंक का है। शब्द सीमा 120 शब्द है।
प्रश्न 1. सही विकल्प चुनकर लिखिए –
- दाब बढ़ाने पर किस के आयतन में कमी होती है –
- ठोस (b) द्रव (c) गैस (d) तीनों
II. एक संयोजकता वाले तत्व होते हैं –
(a) सदैव धातु (b) सदैव उपधातु (c) धातु या अधातु (d) सदैव अधातु
III. केन्द्रक के अलावा वह अंगक कौन-सा है, जिसमें DNA होता है
- गोल्जी बॉडी (b) अंतर द्रव्य जालिका (c) माइक्रोकोंडिया (d) लाइसोसोम
IV. निम्न में से कौन- सा पेशीय ऊतक बिना थके जीवन पर्यंत कार्यशील रहता है ?
- कंकाल पेशी (b) हृदय पेशी (c) चिकनी पेशी (d) एकच्छिक पेशी
V. दो प्रकोष्ठ वाला हृदय किसमें पाया जाता है ?
- मगरमच्छ में (b) मछली में (c) पक्षी में (d) उभयचर में
VI. बांध के संग्रहित जल में –
(a) स्थितिज ऊर्जा होती है (b) कोई ऊर्जा नहीं होती
(c) विद्युत ऊर्जा होती है (d) गतिज ऊर्जा होती है
VII. सोनार में उपयोग होती है-
(a) पराश्रव्य तरंगें (b) अवश्रव्य तरंगे (c) रेडियो तरंगे (d) श्रव्य तरंगे
VII. निम्न में से वायरस जनित रोग है –
- डेंगू बुखार (b) कालाजार (c) हैजा (d) क्षय रोग
उत्तर – i. (d) तीनों , ii. (c) उपधातु, iii. (c) माइक्रोकोंडिया, iv. (b) हृदय पेशी , v. (b) मछली में , vi. (a) स्थितिज ऊर्जा होती है, vii. (a) पराश्रव्य तरंगें , viii. (a) डेंगू बुखार
प्रश्न 2. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए-
- बरसीम…… की एक मुख्य फसल है ।
- गेहूं चना मटर सरसों ……की फसलें हैं ।
- हैजा एक…… रोग है।
- …… तरंगे सुरंग एवं गति की द्वारा आगे बढ़ती हैं ।
- कार्य का SI मात्रक…… है ।
- ……ने गुरुत्वाकर्षण का नियम दिया था।
- संवेग परिवर्तन की दर लगाए गए…… के बराबर होती है ।
- ऋणात्मक त्वरण…… कहलाता है।
उत्तर – i. प्रोटीन , ii. रबी , iii. संक्रामक , iv. अनुप्रस्थ , v. जुल , vi. न्यूटन , vii. बल , viii. मन्दन
प्रश्न 3. सही जोड़ी बनाइए-
- मार्केंशिया कवक
- नील्स बोर ब्रायोफाइटा
- पेनिसिलियम सेल्यूलोज
- रेखित पेशी स्थाई कक्षक
- सिल्की उपकला न्यूटन मीटर
- कोशिका भित्ति कंकाल पेशिया
- जूल जॉन डाल्टन
- परमाणु सिद्धांत त्वचा
उत्तर – 1- (ii), 2- (iv) 3- (i), 4- (vi), 5- (viii) , 6- (iii), 7- (v), 8- (vii)
प्रश्न 4 निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक शब्द या एक वाक्य में दीजिए-
- जल का क्वथनांक कितना होता है ?
- एक ही प्रकार के कणों से बनने वाले पदार्थों को क्या कहते हैं ?
- किस यंत्र के द्वारा दूध से क्रीम को पृथक किया जाता है ?
- IUPAC का पूरा नाम लिखिए ।
- सोडियम क्लोराइड का अणु सूत्र लिखिए ।
- बुझे हुए चूने का सूत्र लिखिए ।
- क्लोरीन का परमाणु क्रमांक कितना होता है?
- जीवन की मूलभूत इकाई किसे कहते हैं?
उत्तर – i. 100℃ , ii. शुध्द पदार्थ , iii. अपकेंद्रीय यंत्र , iv. इंटरनेशनल यूनियन ऑफ एंड अप्लाइड केमेस्ट्री, v. NaCl , vi. Ca(OH)2 , vii. 17 , viii. कोशिका
प्रश्न 5. 300 केल्विन को सेल्सियस में बदलिए ।
अथवा
उर्ध्वपातन किसे कहते हैं ?
प्रश्न 6. संतृप्त विलियन किसे कहते हैं?
अथवा
कोलाइडी विलियन की परिभाषा दीजिए।
प्रश्न 7. कैथोड किरणों के कोई दो गुण लिखिए ।
अथवा
समस्थानिक किसे कहते हैं?
प्रश्न 8. हृदयक पेशी की दो विशेषताएं लिखिये।
अथवा
सरल ऊतक के प्रकार लिखिए।
प्रश्न 9. आरेखित पेशी का नामांकित चित्र बनाइए।
अथवा
जाइलम तथा फ्लोएम में अंतर स्पष्ट कीजिए ।
प्रश्न 10. चाल एवं वेग में दो अंतर बताइए।
अथवा
दूरी और विस्थापन में अंतर लिखिए ।
प्रश्न 11. मंदन किसे कहते हैं?
अथवा
गति के तीनो समीकरण लिखिए।
प्रश्न 12. किसी वस्तु के घनत्व से क्या तात्पर्य है? इसका S.I. मात्रक लिखिए ।
अथवा
चाकू या कुल्हाड़ी धारदार क्यों बनाए जाते हैं?
प्रश्न 13. प्रणोद किसे कहते हैं ? इसका मात्रक लिखिए।
अथवा
दाब को परिभाषित कीजिए एवं इसका S.I. मात्रक लिखिए ।
प्रश्न 14. अनुरणन क्या है? इसे कैसे कम किया जा सकता है ।
अथवा
ध्वनि बूम से क्या तात्पर्य है?
प्रश्न 15. प्रतिजैविक क्या है? कोई दो उदाहरण दीजिए।
अथवा
प्रतिरक्षा तंत्र हमारे स्वास्थ्य के लिए क्यों आवश्यक है?
प्रश्न 16. खेतों में खाद तथा उर्वरकों का प्रयोग क्यों करते हैं?
अथवा
वर्मी कंपोस्ट पर टिप्पणी लिखिए।
प्रश्न 17. गोल्जी बॉडी (गोलजी उपकरण) के प्रमुख कार्य लिखिए।
अथवा
जंतु कोशिका का नामांकित चित्र बनाइए।
प्रश्न 18. समस्थानिक समभारिक में अंतर लिखिए।
अथवा
नील्स बोर के परमाणु मॉडल की व्याख्या कीजिए।
प्रश्न 19. डाल्टन के परमाणु सिद्धांत के अधिग्रहित लिखिए ।
अथवा
निम्न के सूत्र लिखिए-
1.सोडियम क्लोराइड 2.एलुमिनियम क्लोराइड 3.कैल्शियम कार्बोनेट 4.बुझा हुआ चूना
प्रश्न 20. स्तनपाई या मैमेलिया वर्ग के लक्षण लिखिए।
अथवा
पक्षी वर्ग के लक्षण लिखिए ।
प्रश्न 21. जब कोई गतिशील बस अचानक रूकती है तो आप आगे की ओर झुक जाते हैं, कारण बताइए ।
अथवा
यदि क्रिया सदैव प्रक्रिया के बराबर होती है तो स्पष्ट कीजिए कि घोड़ा गाड़ी को कैसे खींच पाता है।
प्रश्न 22. चमगादड़ अपना शिकार पकड़ने के लिए पराध्वनि का उपयोग कैसे करते हैं? वर्णन कीजिए।
अथवा
वस्तु को साफ करने के लिए रद्द होने का उपयोग कैसे करते हैं?
Website – www.studygro.com YouTube- study grow