MP Board class 11th physics paper 2022: नमस्कार प्यारे छात्रों स्वागत है आपका हमारी exam Deep वेबसाइट पर, अब क्लास 11th के विद्यार्थियों का अगला वार्षिक पेपर फिजिक्स का होने वाला है तो ऐसे में जो छात्र क्लास 11th फिजिक्स का पेपर देने वाले हैं उन छात्रों के लिए यह पोस्ट बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाली है छात्रों क्योंकि इस पोस्ट में हम क्लास 11th फिजिक्स वार्षिक पेपर के लिए कुछ important question बताने वाले हैं इन प्रश्नों को परीक्षा देने से पहले जरूर याद कर लीजिए

MP board exam 2022: क्लास 11th फिजिक्स पेपर के लिए यह प्रश्न रट लो
प्रश्न 5. विमीय विश्लेषण के दो उपयोग लिखिए ।
अथवा
धातु के किसी आयताकार शीट को जिसकी लंबाई चौड़ाई और मोटाई कमशः 4.234m 1.005m व 2.01cm है, उचित शीर्षक सार्थक अंकों तक शीट का आयतन ज्ञात कीजिए।
प्रश्न 6. सदस्यों के योग संबंधी त्रिभुज नियम लिखिए
अथवा
कोणिया वेग किसे कहते हैं? इसका सूत्र लिखिए ।
प्रश्न 7. ऊर्जा संरक्षण का नियम लिखिए।
अथवा
कार्य ऊर्जा प्रमेय लिखिए।
प्रश्न 8. कोणीय वेग एवं रेखीय वेग में संबंध लिखिए।
अथवा
द्रव्यमान केन्द्र किसे कहते हैं?
प्रश्न 9. चंद्रमा पर वायुमंडल क्यों नहीं है? कारण बताइए।
अथवा
गुरुत्वीय विभव किसे कहते हैं ?
प्रश्न 10. हुक का नियम लिखिए।
अथवा
प्रत्यास्थता गुणांक किसे कहते हैं?
प्रश्न 11. बीन का विस्थापन नियम लिखिए।
अथवा
कार को चलाते-चलाते उसके टायर में वायुदाब क्यों बढ़ जाता है?
प्रश्न 12. सरल आवर्त गति किसे कहते हैं?
अथवा
तरंगों का अध्यारोपण सिद्धांत लिखिए ।
प्रश्न 13. संरक्षी एवं असंरक्षी बल में अंतर लिखिए।
अथवा
किसी स्प्रिंग को खींचने या दबाने पर संचित स्थितिज ऊर्जा के लिए सूत्र स्थापित कीजिए ।
प्रश्न 14. कोणीय संवेग एवं बल आघूर्ण में संबंध स्थापित कीजिए।
अथवा
निम्नलिखित का कारण स्पष्ट कीजिए –
- पाने की सहायता से नट खोलना आसान होता है।
- साइकिल के पहिए में स्पोक लगाए जाते हैं ।
- किसी इंजन के साथ भारी पहिया लगाया जाता है।
प्रश्न 15. किसी बूंद में अतिरिक्त दाब के लिए सूत्र स्थापित कीजिए।
अथवा
स्वच्छ जल की तुलना में अपमार्जक युक्त जल से कपड़ों के तेलीय दाग आसानी से कैसे साफ हो जाते हैं स्पष्ट कीजिए।
प्रश्न 16. यदि किसी सरल आवर्त गति का विस्थापन समीकरण x = cos ωt में हो तो इसका वेग एवं त्वरण फलन ज्ञात कीजिए।
अथवा
अनुदैर्ध्य एवं अनुप्रस्थ तरंगों में अंतर स्पष्ट कीजिए।
प्रश्न 17. मेयर का समीकरण Cp – Cv = R
ज्ञात कीजिए।
अथवा
कार्नो इंजन क्या है? इसकी दक्षता के लिए सूत्र स्थापित कीजिए।
प्रश्न 18. प्रक्षेप्य गति किसे कहते हैं? पृथ्वी सतह से क्षेतिज से θ कोण पर फेंके गए प्रक्षेप्य के लिए उड्डयन काल, प्राप्त अधिकतम ऊंचाई एवं इसके लिए सूत्र स्थापित कीजिए।
अथवा
वृत्तीय गति किसे कहते हैं? एक समान वृत्तीय गति के लिए अभिकेंद्रीय त्वरण ज्ञात कीजिए।
प्रश्न 19. गुरुत्वीय स्थितिज ऊर्जा किसे कहते हैं? G के पदों में गुरुत्वीय स्थितिज ऊर्जा के लिए सूत्र स्थापित कीजिए।
अथवा
कैपलर के ग्रह संबंधी नियम लिखिए तथा न्यूटन के गुरुत्वाकर्षण नियम से केप्लर का तृतीय नियम स्थापित कीजिए।
क्लास 11th फिजिक्स की पूरी तैयारी
छात्रों यह जो इस पोस्ट में बताए गए प्रश्न है यह कुछ अनुमानित प्रश्न है इन प्रश्नों को आप जरूर याद कर ले लेकिन अगर आप पूरी तैयारी करना चाहते हैं या फिर अच्छे नंबरों के साथ पास होना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पूरे syllabus को कंप्लीट करना होगा और प्रश्न बैंक में दिए गए सभी प्रश्नों को important question के तौर पर याद कर सकते हैं प्रश्न बैंक में जितने भी क्वेश्चन दिए गए सभी को अच्छे से तैयार करें और अपने पूरे सिलेबस से तैयारी अवश्य करें।
Note:- क्लास इलेवेंथ फिजिक्स वार्षिक पेपर को लेकर यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें कमेंट में अवश्य बताएं और इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।